Bihar Elections 2025: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: 'हर घर के एक सदस्य को नौकरी', 20 महीने में पूरा होगा वादा
Bihar Elections 2025 - तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: 'हर घर के एक सदस्य को नौकरी', 20 महीने में पूरा होगा वादा
Bihar Elections 2025: तेजस्वी यादव ने इस वादे को पूरा करने के लिए एक स्पष्ट समय-सीमा भी बताई है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के 20 दिन के भीतर ही एक नया अधिनियम (नियम) बनाया जाएगा और अगले 20 महीनों के अंदर यह वादा पूरा कर दिया जाएगा।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है और राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए नए-नए वादे कर रहे हैं। इसी क्रम में, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बड़ा चुनावी ऐलान किया है और उन्होंने घोषणा की है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो बिहार के हर उस परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिसके पास वर्तमान में कोई सरकारी नौकरी नहीं है।
भाजपा पर निशाना
तेजस्वी ने मौजूदा सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हमारी घोषणाओं की नकल कर रहे हैं और उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने पिछले 20 सालों में कोई नौकरी नहीं दी और बेरोजगारी पर कभी चर्चा तक नहीं की। उन्होंने याद दिलाया कि 2020 में भी उन्होंने 10 लाख नौकरियों का वादा किया था, जिस पर उस समय के मुख्यमंत्री ने सवाल उठाए थे और तेजस्वी ने जोर देकर कहा, 'ऐसा कोई घर नहीं बचेगा, जिसके पास नौकरी नहीं होगी। ' वे बोले कि आरजेडी जो बोलती है, वो करती है।बिहार में आएगी नौकरी की बहार
आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार में अब 'नौकरी की बहार' आएगी और सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय भी होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब बिहार बदनाम नहीं होगा। विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले आरजेडी लगातार कई वादे कर रही है, जिसमें किसानों और महिलाओं से संबंधित घोषणाएं भी शामिल हैं। अब देखना होगा कि ये वादे आगामी चुनाव में पार्टी को कितनी सफलता दिलाते हैं।