Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल को लेकर बनी JPC के अध्यक्ष के नाम का हुआ ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट

Waqf Amendment Bill - वक्फ बिल को लेकर बनी JPC के अध्यक्ष के नाम का हुआ ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट
| Updated on: 13-Aug-2024 10:11 PM IST
Waqf Amendment Bill: हाल ही में वक्फ बिल को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने JPC का गठन किया था। स्पीकर ने JPC में 31 सांसदों को शामिल किया है। इस JPC में लोकसभा के 21 सांसद और राज्यसभा के 10 सांसद होंगे। वहीं जगदंबिका पाल को इस जेपीसी का अध्यक्ष बनाया गया है। JPC में ओवैसी और इमरान मसूद भी शामिल हैं। बता दें कि मोदी सरकार ने वक्फ एक्ट संशोधन बिल को कल JPC के पास भेज दिया था। स्पीकर ने आज इस पर JPC गठित भी कर दी। इसे हिंदी में संयुक्त संसदीय समिति कहते हैं, जिसका मतलब ही होता है कि इसमें सत्ताधारी और विपक्षी दोनों पक्षों के सांसद रहेंगे। बता दें कि इस बीच लोकसभा और राज्यसभा की बजट सत्र कार्यवाही अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।

ओवैसी और मसूद भी शामिल

बता दें कि जेपीसी में लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों से कितने सांसद रहेंगे, इनकी संख्या कितनी होती है ये भी स्पीकर ही तय करते हैं। स्पीकर ने वक्फ एक्ट को लेकर जो JPC बनाई है, फिलहाल उसमें 31 सदस्यों को शामिल किया गया है। इस जेपीसी में AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस सांसद इमरान मसूद भी शामिल हैं। वक्फ बिल को लेकर जो JPC बनी है, वो ये तय करेगी कि वक्फ एक्ट में कौन-कौन बदलाव सही हैं और कौन-कौन गलत हैं। फिर इस रिपोर्ट को सरकार के पास भेजा जाएगा। लेकिन सरकार इसके लिए बाध्य नहीं है कि वो JPC की सिफारिशों को माने।

लोकसभा के ये सदस्य होंगे शामिल

  • जगदंबिका पाल (BJP)
  • निशिकांत दुबे (BJP)
  • तेजस्वी सूर्या (BJP)
  • अपराजिता सारंगी (BJP) 
  • संजय जयसवाल (BJP)
  • दिलीप सैकिया (BJP)
  • अभिजीत गंगोपाध्याय (BJP)
  • डीके अरुणा (BJP)
  • गौरव गोगोई (Congress)
  • इमरान मसूद (Congress)
  • मोहम्मद जावेद (Congress)
  • मौलाना मोहिबुल्ला नदवी (Samajwadi Party)
  • कल्याण बनर्जी (TMC)
  • ए. राजा (DMK)
  • लावू श्रीकृष्णा (TDP)
  • दिलेश्वर कामत (JDU)
  • अरविंद सावंत (ShivSena-UBT) 
  • सुरेश गोपीनाथ महत्रे (NCP-SP)
  • नरेश गणपत म्हास्के (ShivSena)
  • अरुण भारती (LJP-Ram Vilas)
  • असदुद्दीन औवैसी (AIMIM)
राज्यसभा से होंगे 10 सदस्य

  • बृज लाल 
  • मेधा विश्राम कुलकर्णी 
  • गुलाम अली 
  • राधा मोहन दास अग्रवाल 
  • सैयद नसीर हुसैन 
  • नदीमुल हक 
  • विजय साई रेड्डी 
  • मोहम्मद अब्दुल्ला 
  • संजय सिंह 
  • वीरेंद्र हेगड़े
Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।