Optical Illusion: इस फोटो में है एक टेबल लैंप,अगर दिमाग तेज है तो खोज निकालिए

Optical Illusion - इस फोटो में है एक टेबल लैंप,अगर दिमाग तेज है तो खोज निकालिए
| Updated on: 05-Jul-2022 11:58 AM IST
Optical Illusion: इंटरनेट पर कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल जाती है, जिसे देखकर ज्यादातर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं। उन चीजों को देखकर लोगों की आंखें चकमका जाती है। जिसमें ऑप्टिकल एल्यूजन का नाम भी शामिल है। ये ऐसी तस्वीरें होती हैं, जिनमें कई बार हमें जो दिखता है, वो होता नहीं है और जो होता है, वो हमारी आंखें देख नहीं पाती हैं। ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि हर किसी का चीजों को देखने का अपना खुद का अलग नजरिया होता है। आपका यही नजरिया आपकी पर्सनालिटी को बताता है। स्पेशली तब जब आप किसी तस्वीर में कुछ नोटिस करते हैं।     

आप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें लोगों के दिमाग का कसरत कराती हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसी है कंफ्यूज कर देने वाली तस्वीर लेकर आए हैं, चलिए देखते हैं सबसे पहले आपको इस तस्वीर में क्या दिखा। तस्वीर में बहुत सी टेबल-कुर्सी और सोफे से जुड़ी है। इसी में किसी टेबल पर एक लैंप रखी है मगर मजाल है कोई उसे खोजकर दिखा दे। अगर आप भी खुद को तेज दिमाग वाला समझते हैं तो एक दस सेकंड के भीतर टेबल पर कहीं रखी लैंप को खोजकर दिखा दीजिए।    

अगर दिए गए समय में आपने लैंप खोज ली है तो अपना दिमाग और आंखें बहुत तेज हैं जो चीजों को तुरंत पकड़ लेती है। वहीं खूब कोशिश के बावजूद आप इसमें सफल नहीं हुए हैं तो निराश बिल्कुल ना हों। बड़ी तादाद में लोग इसे हल करने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। दरअसल तस्वीर में लैंप ठीक बीच में बाएं से पहली टेबल पर रखी है।

देख लिया ना तस्वीर में लैंप कहा रखी है। दरअसल टेबल पर रखे गमले और लैंप का रंग करीब एक जैसा होने की वजह से नजरों को धोखा हो जाता है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।