IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रोहित के साथ ओपनिंग पार्टनर बनेगा ये खिलाड़ी, हरभजन सिंह ने बताया चौंकाने वाला नाम

IND vs AUS - ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रोहित के साथ ओपनिंग पार्टनर बनेगा ये खिलाड़ी, हरभजन सिंह ने बताया चौंकाने वाला नाम
| Updated on: 06-Feb-2023 08:32 PM IST
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की शुरुआत में महज 3 दिन बचे हैं. बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) का पहला मैच 9 फरवरी से खेला जाएगा. टीम इंडिया में पिछले कुछ समय से केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही बतौर ओपनर मैनेजमेंट की पहली पसंद रहे हैं. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय ओपनिंग जोड़ी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. 

हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय ओपनिंग जोड़ी पर बात करते हुए कहा, 'शुरुआती साझेदारी सबसे अहम होती है. ओपनर्स ही किसी भी मैच को सेट करते हैं. मेरे हिसाब से रोहित शर्मा और शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग करनी चाहिए. गिल का फॉर्म अभी अलग ही लेवल पर है. केएल राहुल टॉप क्लास प्लेयर हैं. लेकिन साल 2022 के बाद से वह पसंदीदा नहीं हैं. गिल ने हाल में ही कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. अगर टीम इंडिया को यह टेस्ट सीरीज जीतनी है तो शुभमन गिल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए.'

शानदार फॉर्म में शुभमन गिल

शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला इस साल जमकर चल रहा है. वह वनडे में दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं. वहीं हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने टी20 में शतक भी जड़ा था. शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के लिए अभी तक 13 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 32.0 की औसत से 736 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक और 1 शतक देखने को मिला है. 

गिल को इस जगह भी मिल सकती है जगह 

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कमर की चोट के वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गए हैं. ऐसे में मिडिल ऑर्डर में शुभमन गिल (Shubman Gill) को तरजीह मिल सकती है. गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अधिकतर टीम के लिए पारी का आगाज किया है, लेकिन इस बार वह मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।