राजस्थान: जयपुर में तीन मंजिला मकान में आग लगी आग

राजस्थान - जयपुर में तीन मंजिला मकान में आग लगी आग
| Updated on: 31-Oct-2020 10:03 AM IST

जयपुर के भट्टा बस्ती क्षेत्र में शनिवार सवेरे उस समय अफरा तफरी मच गई जब तीन मंजिला एक मकान में आग लग गई। आग का काला धुआं मकान की खिड़कियों और झरोखों से बाहर निकलने लगा तो लोग बाहर जमा हो गए।


मकान के अंदर लाख की चूड़ी बनाने का काम चल रहा था। मकान में फंसे लोगों के चीख पुकार मचाने पर पुलिस को सूचना दी गई। कुछ ही देर में शास्त्री नगर, भट्टा बस्ती समेत तीन थानों की पुलिस मौके पर आ पहुंची। देखते ही देखते छह दमकलें भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया।


मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घटना हाउसिंग बोर्ड स्थित सब्जी मंडी के नजदीक वार्ड नंबर 31 के सेक्टर नंबर दो में लगी थी। जिस कारखाने में आग लगी थी वहां करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग रह रहे थे। सवेरे भी चूड़ी बनाने का काम चल रहा था इस दौरान अचानक आग लग गई। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। भीड़ भरा इलाका होने और आसपास मकान सटे होने से बड़ा हादसा होने का डर था।

दमकलों ने कई फेरे लेकर आग पर काबू पाया। आग में फंसे लोगों को सिविल डिफेंस की टीम और दमकल कार्मिकों ने सीढ़ी की मदद से बाहर निकाला। आग लगने से महिलाएं और बच्चे भी फंस गए थे। लाख और अन्य सामान का काला धुआं फैलने के कारण कुछ लोग बीमार हो गए थे। उनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर करीब ढाई से तीन घंटे तक राहत एवं बचाव कार्य जारी रहा। गनीमत रही कि हादसे में कोई भी गंभीर रुप से हताहत नहीं हुआ।


आग लगने की इस घटना के बाद पुलिस का एक्शन काफी एक्टिव रहा। तीन थानों की पुलिस के साथ ही तीन से चार अफसर भी तुरंत मौके पर पहुंचे और हालातों को काबू करने में जुट गए। थानों का जाब्ता और अफसरों के होने के बाद भी आरएसी के जवानों को भी मौके पर बुला लिया गया। हर अप्रिय स्थिति से काबू पाने की तैयारी पुलिस ने पहले ही कर ली थी। इस बीच पता चला कि मकान में बने कमरों में एलपीजी गैस के भरे चार सिलेंडर भी रखे हैं तो उनको भी बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। सिविल डिफेंस और दमकल कार्मिकों की सूझबूझ से निकाले गए लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए तीन एंबुलेंस भी जुटी रहीं। स्थानीय लोगों, पुलिस, सिविल डिफेंस और दमकलकार्मिकों के सामूहिक प्रयास से बड़े हादसे को समय रहते काबू कर लिया गया।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।