Lok Sabha Election: 'TMC अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही, बंगाल में BJP को सर्वाधिक सफलता मिलेगी'- पीएम का दावा

Lok Sabha Election - 'TMC अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही, बंगाल में BJP को सर्वाधिक सफलता मिलेगी'- पीएम का दावा
| Updated on: 28-May-2024 11:10 AM IST
Lok Sabha Election: चुनाव अब समाप्त की ओर बढ़ रहा है। इस अहम चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक कई चैनलों को इंटरव्यू दिए हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने ANI को इंटरव्यू दिया है और कई बड़ी बातें कही हैं। पीएम मोदी ने इस इंटरव्यू में दावा किया है कि ओडिशा का भाग्य बदलने वाला है, सरकार बदल रही है। मैंने कहा है कि वर्तमान ओडिशा सरकार की समाप्ति तिथि 4 जून है और 10 जून को भाजपा के मुख्यमंत्री ओडिशा में शपथ लेंगे।

मैं प्रूफ बन गया हूं- पीएम मोदी

ANI को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि मैं तो पिछले 24 साल से गालियां खा-खा कर गाली प्रूफ बन गया हूं।मौत का सौदागर और गंदी नाली का कीड़ा किसने कहा था? संसद में हमारे एक साथी ने हिसाब लगाया था, 101 गालियां  गिनाई थी, तो चाहे चुनाव हो या न हो, ये लोग (विपक्ष) मानते हैं कि गालियां देने का हक उनका ही है और वे इतने हताश-निराश हो गए हैं कि गालियां देना अपशब्द बोलना उनका स्वभाव बन गया है।

न्यायपालिका का दुरुपयोग कर रही टीएमसी- पीएम मोदी

मुसलमानों के लिए OBC कोटा पर कलकत्ता HC के आदेश और उसके बाद ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया पर ANI से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब (कलकत्ता) हाई कोर्ट का फैसला आया तो साफ हो गया कि इतना बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा था। लेकिन इससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि वोट बैंक की राजनीति के लिए अब वे न्यायपालिका का भी दुरुपयोग कर रहे हैं। यह स्थिति किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं हो सकती।"

भाजपा को सर्वाधिक सफलता पश्चिम बंगाल में- पीएम मोदी

ANI को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाल के चुनाव में TMC अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में हम 3 थे और बंगाल की जनता ने हमें 80 पर पहुंचा दिया। हमें पिछले चुनाव में भारी बहुमत मिला था। इस बार पूरे हिंदुस्तान में बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट कोई होगा तो पश्चिम बंगाल होने वाला है। भाजपा को सर्वाधिक सफलता पश्चिम बंगाल में मिल रही है। वहां का चुनाव एक तरफा है।

केजरीवाल पर भी निशाना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोप पर कि पीएम मोदी ने उन्हें जेल भेजा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेहतर होगा कि ये लोग संविधान पढ़ लें, देश के कानून पढ़ लें। मुझे किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है। 

ये लोग लूट चला रहे हैं- पीएम मोदी

इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया, "मुझे मेरे SC,ST, OBC और अति पिछड़े भाई बहनों को सचेत करना है, क्योंकि इनको अंधेरे में रख कर के ये लोग लूट चला रहे हैं। चुनाव एक ऐसा समय है जो सबसे बड़ा संकट आ रहा है उससे देशवासियों को मुझे जागरूक करना चाहिए। इसलिए मैं आग्रह पूर्वक जनता जनार्दन को समझा रहा हूं। दो चीजें हो रही हैं- एक भारत के संविधान की मूल भावना का हनन हो रहा है। संविधान की मर्यादाओं का तार-तार कर दिया जा रहा है और वो भी अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए। 

10 हजार संस्थानों में आरक्षण को छीना गया- पीएम मोदी

मुझे याद है मैंने सदन में कभी कांग्रेस के नेताओं को सुना तो वे कहते थे कि PSU का आप नीजिकरण कर रहे हैं तो आप आरक्षण मिटा देना चाहते हैं। ये सच्चाई नहीं है। जो लोग अपने आप को दलितों के हितैषी कहते हैं, आदिवासियों के हितैषी कहते हैं वे हकीकत में उनके घोर दुश्मन हैं। इन्होंने रातों रात शैक्षणिक संस्थानों को अल्पसंख्यक संस्थान बना दिया और उसमें आरक्षण खत्म कर दिया... दिल्ली में जो जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय है उसमें सारे आरक्षण खत्म हो गए। बाद में उभर कर आया कि करीब-करीब 10 हजार ऐसे संस्थान हैं जिसको इस प्रकार से आरक्षण के  SC,ST, OBC के अधिकार को पिछले दरवाजे से छीन लिया गया है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।