पश्चिम बंगाल: कोविड-19 से संक्रमित हुईं सांसद मिमी चक्रवर्ती, कहा- इसने मेरी बुरी हालत कर दी है

पश्चिम बंगाल - कोविड-19 से संक्रमित हुईं सांसद मिमी चक्रवर्ती, कहा- इसने मेरी बुरी हालत कर दी है
| Updated on: 06-Jan-2022 08:51 AM IST
नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर जैसे हालात बन रहे हैं, जहां रोजाना के मरीजों की संख्या 58 हजार के पार पहुंच गई है। बंगाल में भी कोरोना के रोजाना के मामलों में काफी वृद्धि हो रही, वहां बुधवार को 14022 मरीज सामने आए। बीते दिन की तुलना में ये मामले 54 प्रतिशत ज्यादा हैं। इसके अलावा टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती की भी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मौजूदा वक्त में राज्य में पॉजिटिविटी दर 23.17 प्रतिशत है। साथ ही राजधानी कोलकाता में 6170 नए मामले मिले। इसके साथ ही बुधवार को आंकड़ा 14022 रहा, जबकि मंगलवार को 9073 मामले ही सामने आए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए 27वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल को रद्द कर दिया गया, जो 7 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित होने वाला था।

मिमी चक्रवर्ती ने की पोस्ट

वहीं दूसरी ओर टीएमसी सांसद और बंगाली स्टार मिमी चक्रवर्ती की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने जनता को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि वो सभी सावधानियां बरत रही थीं, फिर भी कोरोना की चपेट में आ गईं। फिलहाल वो घर पर ही क्वारंटीन हैं। इसके अलावा उन्होंने सभी से अपील की वो मास्क पहनें और प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें।

देश का क्या है हाल?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58097 मामले सामने आए। इसके अलावा 534 लोगों की मौत हुई। चिंताजनक बात ये है कि नए मामलों के हिसाब से दैनिक रिकवरी कम रही, जहां 15389 मरीज ही ठीक हुए। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 4.18 प्रतिशत पहुंच गया है। मंत्रालय ने बताया कि देश में एक्टिव केस की संख्या 214004 है, जबकि अब तक 482551 मरीजों ने जान गंवाई है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।