Namaste Trump: मोहब्बत की जमीं पर ट्रंप का भव्य स्वागत: देखे विडियो

Namaste Trump - मोहब्बत की जमीं पर ट्रंप का भव्य स्वागत: देखे विडियो
| Updated on: 24-Feb-2020 05:16 PM IST
Namaste Trump | अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तय समय से आधा घंटे पहले आगरा पहुंच गए। खेरिया एयरपोर्ट पर ट्रंप का स्वागत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस दौरान आगरा के महापौर नवीन जैन भी मौजूद रहे।  

डोनाल्ड ट्रंप का एयरफोर्स वन खेरिया एयरपोर्ट पर करीब 4.15 बजे उतरा। यहां पहुंचने का प्रस्तावित वक्त 4.45 बजे था। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, इवांका भी आई हैं। ट्रंप की अगवानी के लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री यहां पहले से ही पहुंच चुके थे। 

एयरपोर्ट पर विमान से उतरने के बाद उनके स्वागत के लिए मयूर नृत्य का कार्यक्रम हुआ। मयूर नृत्य देखकर अमेरिका के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी मंत्रमुग्ध हो गए। राष्ट्रपति ने कलाकारों के लिए वेलडन का साइन बनाया और गुड, ग्रेट बोला। इस दौरान उनकी बेटी इवांका भी ताली बजाती रहीं।

डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया सहित ताजमहल के दीदार के लिए रवाना हो गए। अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच उनके अद्भुत स्वागत किया जा रहा है। एयरपोर्ट से ताजमहल तक के 15 किमी रूट पर 3000 कलाकार उन्हें ब्रज और भारत की संस्कृति से रूबरू करा रहे हैं। 

हाथों में तिरंगे और अमेरिकी झंडे लिए दो हजार स्कूली बच्चे उन्हें देखते ही ब्रज के अंदाज में कहेंगे, राधे राधे मिस्टर प्रेसिडेंट...ताज की नगरी में आपका स्वागत है। खेरिया से ताजमहल तक के रास्ते पर एक हजार होर्डिंग लगाए गए हैं। प्रत्येक में मोदी और ट्रंप की दोस्ती की इबारत है।

एयरपोर्ट से निकलकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का काफिला होटल अमर विलास में पहुंचा। यहां से गोल्फ कार्ट में ताजमहल देखने के लिए वे रवाना होंगे। सूर्य अस्त से पहले राष्ट्रपति ट्रंप ताजमहल देखेंगे जो बहुत ही लुभावना दृश्य होगा।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।