उत्तर प्रदेश: UP में 1 अक्टूबर से खुलेंगे यूनिवर्सिटी! ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर की होगी पढ़ाई, PG की 1 नवंबर से क्लास

उत्तर प्रदेश - UP में 1 अक्टूबर से खुलेंगे यूनिवर्सिटी! ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर की होगी पढ़ाई, PG की 1 नवंबर से क्लास
| Updated on: 12-Jul-2020 11:34 PM IST

लखनऊ. कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के चलते पिछले लगभग चार महीने से बंद विश्वविद्यालयों को अब फिर से खोलने की कवायद की जा रही है. उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने सभी राज्य विश्वविद्यालयों (State Universities) को खोलने के मद्देनजर गाइडलाइन जारी की है. इन गाइडलाइन (Guideline) के मुताबिक अक्टूबर 2020 से यूनिवर्सिटी में नए सेशन (Academic Session) की शुरुआत होगी. वहीं पढ़ाई नवंबर महीने में और मार्च से अप्रैल के बीच नए सत्र की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.


आदेश में कहा गया है कि पहली अक्टूबर से ग्रैजुएशन फर्स्ट ईयर की क्लास शुरू हो जाएगी. जबकि पोस्ट ग्रैजुएशन फर्स्ट ईयर की क्लास एक नवंबर से शुरू होंगी. गाइनलाइन के अनुसार 15 सितंबर, 2020 तक ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स की प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए. वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन 31 अक्टूबर, 2020 तक सभी एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए


चार अगस्त से ऑनलाइन क्लास शुरू होगी

वहीं ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर को छोड़कर अन्य सभी वर्ष के छात्रों की ऑनलाइन क्लास चार अगस्त से शुरू होंगी. यदि कोरोना वायरस से हालात सामान्य हुए तो एक अक्टूबर से प्रत्यक्ष (क्लासरूम) क्लासेज भी शुरू कर दी जाएंगी. यानी छात्र यूनिवर्सिटी और कॉलेज आकर पढ़ाई कर करेंगे. नए एडमिशन लेने वाले छात्र यानी ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के क्लास एक अक्टूबर जबकि पोस्ट ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर की क्लास एक नवंबर से शुरू होगी.


कैंपस में भी हो सकेंगी क्लास और पढ़ाई 

सिलेबस के अनुसार काम से कम 45 दिन सिर्फ ऑनलाइन क्लास होगी. इसके बाद ऑनलाइन के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कैंपस में भी क्लास होंगी. इसके लिए रोटेशन सिस्टम बनाया जाएगा. जैसे फर्स्ट ईयर के छात्र एक हफ्ते तक 3-4 का समूह बनाकर अलग-अलग विषय की क्लास करेंगे. इसके बाद अगले हफ्ते में दूसरे और फिर अन्य. यूनिवर्सिटीज को स्मार्ट क्लास की मदद से संबद्ध कॉलेजों में भी लाइव सेशन करने के लिए कहा गया है

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।