Unlock 4.0: गहलोत सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, जानें क्‍या खुलेगा और क्‍या रहेगा बंद

Unlock 4.0 - गहलोत सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, जानें क्‍या खुलेगा और क्‍या रहेगा बंद
| Updated on: 30-Aug-2020 11:26 PM IST

राजस्‍थान की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) ने केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा जारी अनलॉक-4.0 (Unlock 4.0) के गाइडलाइन (Guideline) को लागू करने के लिए आदेश जारी कर दिया है. साथ ही सरकार ने सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ मास्‍क, थर्मल स्‍कैनिंग, हैंडवॉश और सेनेटाइजर को जरूरी करार दिया है.


सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक, 1 सितंबर से सोशल, अकादमिक, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, कल्चरल, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में 50 लोगों से अधिक की अनुमति नहीं होगी. जबकि केंद्र सरकार ने अनलॉक 4.0 के दौरान 100 लोगों को शामिल होने की छूट दी है. जबकि कंटेनमेंट जोन में 30 सितंबर तक लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा.


क्‍या रहेगा बंद और क्‍या खुलेगा?

राज्‍य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, स्कूल कॉलेज अभी पूरी तरह नहीं खुलेंगे. 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक के बच्चे टीचर से गाइडेंस लेने के लिए स्‍कूल जा सकते हैं. हालांकि इसके पेरेंट्स की लिखित मंजूरी जरूरी होगी.

>>अनलॉक 4.0 की गाइडलाइन के हिसाब से राज्‍य में 20 सितंबर तक अंतिम संस्‍कार में शामिल होने वालों लोगों की संख्‍या 20 तक ही सीमित रहेगी, लेकिन 21 सितंबर 21 सितंबर बाद 50 व्यक्तियों की अनुमति होगी.



>>इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे पूजा स्‍थल ( मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे) 7 सितंबर से खुलेंगे, लेकिन छह फीट की दूरी और मास्‍क जरूरी होगा.

>> सार्वजनिक स्‍थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मुंह ढकना, सार्वजनिक और कार्य स्‍थलों पर थूकने पर जुर्माना लगेगा.

>> शर्तों में किसी का भी उल्लंघन अपराध है और इसके लिए भारी जुर्माने के साथ दंडनीय प्रावधान किया गया है.

>> विवाह में मेहमानों की संख्या 50 से अधिक नहीं होगी.

>> किसी भी वाहन में सवारियों की संख्या पंजीकृत वाहन की स्वीकृत क्षमता से अधिक नहीं होगी.


>> कार्य स्‍थलों पर सोशल डिस्‍टेंसिंग के अलावा जांच और स्‍वच्‍छता के साथ साथ बार बार सेनेटाइजेशन करना जरूरी होगा. जबकि अरोग्‍य सेतू ऐप होना भी जरूरी है.

>> 65 वर्ष और उससे अधिक आयु के पुराने रोगों से पीड़ित व्‍यक्ति, गर्भवती महिलाएं और 10 साल से कम उम्र के बच्‍चों को घर पर रहने की सलाह दी गई है.

>>व्यक्तियों एवं वस्तुओं के अन्तर्राजीय एवं राज्‍य के अंदर आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा.


>>दुकानों में ग्राहकों के मध्य पर्याप्त दूरी सुनिश्चित रखना जरूरी है. अगर किसी उपभोक्ता ने मास्क नहीं पहना है, तो उसे बिक्री नहीं की जाएगी.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।