करियर: यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा-2020 पास करने वाले अभ्यर्थियों के जारी किए अंक

करियर - यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा-2020 पास करने वाले अभ्यर्थियों के जारी किए अंक
| Updated on: 29-Sep-2021 01:35 PM IST
UPSC IAS Marks 2020 2021: संघ लोक सेवा आयोग ( यूपीएससी ) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के मेन्स एग्जाम में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के मार्क्स जारी कर दिये है। आयोग ने मेन्स में सफल घोषित उम्मीदवारों के साथ-साथ असफल रहे उम्मीदवारों के भी मार्क्स जारी किए हैं। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर जाकर मार्क्स चेक कर सकते हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में टॉप करने वाले बिहार के शुभम कुमार ने 1054 मार्क्स हासिल किए हैं। सेकेंड टॉपर जागृति अवस्थी ने 1052, थर्ड टॉपर अंकिता जैन ने 1051 मार्क्स हासिल किए हैं। यश जुलका के 1046 मार्क्स और ममता यादव के 1042 मार्क्स रहे। 

सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट 24 सितंबर को जारी किया गया था जिसके अनुसार कुल 761 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गयी है। जिसमें जनरल वर्ग के लिए 263, ईडब्ल्यूएस के लिए 86, ओबीसी के लिए 229, एससी के लिए 122 और एसटी वर्ग के लिए 61 उम्मीदवार शामिल हैं। इसके अलावा, 151 अनुशंसित अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी प्रोविजनल है।

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का आयोजन 10 अक्टूबर, 2021 को किया जाना है।

यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस) सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा हर वर्ष तीन चरणों -- प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार-- में आयोजित की जाती है। मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होती है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।