Sahara Refund Portal: किसे और कैसे मिलेगा सहारा का पैसा वापस, चाहिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट?

Sahara Refund Portal - किसे और कैसे मिलेगा सहारा का पैसा वापस, चाहिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट?
| Updated on: 18-Jul-2023 09:39 PM IST
Sahara Refund Portal: करोड़ों लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई से छोटी-छोटी सेविंग सहारा इंडिया में इस उम्मीद के साथ निवेश की कि एक दिन ये रकम मुसीबत में उनका सहारा बनेगी, लेकिन कंपनी के डूबने के साथ उनकी उम्मीदें भी डूब गईं. अब ऐसे करोड़ों सहारा पीड़ितों को मोदी सरकार ने बड़ा सहारा दिया है. शुभ समाचार ये है कि सहारा में फंसे हुए पैसों की ‘धन वापसी’ होगी. आज केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ‘सहारा रिफंड पोर्टल’ लॉन्च कर दिया है. इसीलिए आपसे जुड़ी इस ख़बर पर हमने भी सत्ता की छोटी लेकिन बहुत काम की कुंजी तैयार की है, जिसमें आपके हर सवाल का जवाब है.

पोर्टल से कैसे वापस मिलेगा पैसा?

सबसे पहले समझिए कि सहारा में आपका फंसा हुआ पैसा वापस कैसे मिलेगा?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. पोर्टल का नाम नोट कर लीजिए.’ mocrefund.crcs.gov.in.’
  • इस रिफंड पोर्टल पर जाने के बाद आपको अपनी सारी जरूरी डिटेल भरनी होगी.
  • अब आपके मन में ये सवाल होगा कि रजिस्ट्रेशन के बाद क्या होगा? तो जो डॉक्यूमेंट्स आपने रिफंड पोर्टल पर अपलोड किए थे. उनका 30 दिन के अंदर वेरिफिकेशन किया जाएगा.
  • वेरिफिकेशन के बाद अधिकारी अगले 15 दिनों में इस पर कार्रवाई करेंगे.
  • फिर SMS के जरिए निवेशकों को वेरिफिकेशन पूरा होने की जानकारी मिल जाएगी.
  • लेकिन सबसे ज़रूरी सवाल – आपके खाते में पैसा कब आएगा ? तो बता दें SMS आने का मतलब है कि आपका ऑनलाइन क्लेम अप्रूव हो गया है.
  • इसके बाद खाते में निवेश की रकम ट्रांसफर कर दी जाएगी.
  • क्लेम सक्सेसफुल वेरिफाई होने की तारीख से 45 दिनों के बाद रकम सीधे बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगी.
सबसे बड़ी बात ये है कि आवेदन के लिए कोई भी तय तारीख नहीं है. आज से लेकर निवेशक जब तक आवेदन करेंगे. उन्हें पैसा वापस मिलता रहेगा. वहीं इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना है.

रजिस्ट्रेशन के लिए किन दस्तावेज़ों की ज़रूरत होगी

नाम और पते से जुड़ी कुछ ज़रूरी जानकारी के साथ अपना सदस्यता नंबर भी जरूर रखें. यानी वो नंबर जो सहारा में निवेश के वक्त आपको दिया गया था. ये आपको पासबुक, बांड या फिर किसी जमा रसीद पर मिल जाएगा.

  • जमा खाता संख्या यानी वो अकाउंट नंबर जिसमें आपका पैसा निवेश किया गया. ये भी आप पास बुक या किसी रसीद से प्राप्त कर सकते हैं.
  • आपका मोबाइल नंबर लेकिन ध्यान रहे, ये मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए.
  • इसी तरह जमा प्रमाण पत्र यानी पासबुक को भी अपने साथ ज़रूर रखें.
  • अगर क्लेम की जाने वाली राशि 50 हज़ार से ज़्यादा है.जो इसके लिए पैन कार्ड की भी ज़रूरत पड़ेगी.
सबसे पहले किन निवेशकों को वापस मिलेगा पैसा?

सबसे पहले उनकी धन वापसी होगी, जिन्होंने सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में निवेश किया था. लेकिन ध्यान रहे कि ये निवेश 22 मार्च 2022 के पहले का होना चाहिए. इसी के साथ उनका रिफंड भी मिलेगा जिन्होंने सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में पैसे इंवेस्ट किए थे. ये सभी निवेश 22 मार्च 2022 से पहले के होने चाहिए.

इसके अलावा सहारा समूह की एक और सोसाइटी ‘स्टार्स मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड’ के जमाकर्ताओं को 29 मार्च 2023 से पहले तक के डिपॉजिट का रिफंड मिलेगा. निवेशकों को ये रकम सरकार सेबी यानी Securities and Exchange Board of India के खाते से वापस करेगी. आज रिफंड पोर्टल लॉन्च करते वक्त अमित शाह ने बताया कि करीब चार करोड़ लोगों को शुरुआती तौर पर इसका फायदा होगा और करीब 5000 करोड़ रुपये वापस किए जाएंगे.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।