Bihar Assembly Elections: रघुवंश बाबू के निधन से क्यों बढ़ गई तेजस्वी की टेंशन? RJD के मिशन 'R' पर भी लगी ब्रेक
Bihar Assembly Elections - रघुवंश बाबू के निधन से क्यों बढ़ गई तेजस्वी की टेंशन? RJD के मिशन 'R' पर भी लगी ब्रेक
|
Updated on: 18-Sep-2020 09:30 AM IST
पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) के निधन के बाद RJD को इसका साइड इफ़ेक्ट दिखने लगा है। दरअसल, रघुवंश सिंह के स्वजातीय कई बड़े नेता राजद में शामिल होने की तैयारी में थे, लेकिन सूत्र बताते हैं कि फ़िलहाल उस पर ब्रेक लग गयी है। वहीं, जेडीयू (JDU) के नेता भी राजद में शामिल होने की तैयारी करने वाले रघुवंश के स्वजातीय नेताओं से फ़ैसले पर फिर से सोचने की नसीहत दे रहे हैं। दरअसल, राजद अपने MY (मुस्लिम-यादव) समीकरण के अलावे मिशन 'R' यानी राजपूत नेताओं को राजद में शामिल करने की पूरी तैयारी किए बैठा था। तारीख भी लगभग फ़ाइनल हो चुकी थी, लेकिन इसी बीच रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन ने राजद के मिशन 'R' को ज़ोरदार झटका दे दिया है। सूत्रों से खबर ये भी है कि फ़िलहाल राजद ने अपने मिशन पर ब्रेक लगा दिया है। राजद में शामिल होने को लेकर इन बड़े नामों की चर्चा-:पुतुल देवी — पूर्व सांसदश्रेयसी सिंह — पुतुल देवी की बेटीनरेंद्र सिंह —पूर्व मंत्रीसुनील सिंह - पूर्व एमएलसीरामा सिंह — पूर्व सांसदहालांकि, इनके अलावा और भी कुछ ऐसे नाम हैं, जिनपर राजद की नज़र है, लेकिन रघुवंश सिंह के निधन ने राजद को फ़िलहाल झटका दे दिया है। दूसरी ओर, रघुवंश बाबू के निधन के बहाने जेडीयू राजपूत नेताओं से आग्रह कर रहा है कि राजद में 'R' फ़ैक्टर को कोई तवज्जो नहीं मिलने वाली है। इसी क्रम में बिहार सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह ने तो पुतुल देवी और उनकी बेटी को जेडीयू में आने का ऑफ़र तक दे दिया है।ज़ाहिर है जेडीयू रघुवंश सिंह के मौत के बहाने राजपूत जाति पर डोरे डालने में जुट गई है। सत्तारूढ़ पार्टी रघुवंश सिंह के मौत के बहाने राजपूत जाति के वोटरों के भावनाओं को छूना चाहती है। हालांकि, राजद जेडीयू के चाल को बखूबी समझ रहा है। लेकिन, इन नेताओं के राजद में शामिल न होने के सवाल को आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ये कह कर टालने की कोशिश कर रहे हैं कि हो सकता है कि कोई बात हो या बात नहीं बन रही हो।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।