बांसवाड़ा: प्रेमी के संग भाग गयी पत्नी, पति ने दोनों को निर्वस्त्र करके पीटा, वीडियो भी बनाया

बांसवाड़ा - प्रेमी के संग भाग गयी पत्नी, पति ने दोनों को निर्वस्त्र करके पीटा, वीडियो भी बनाया
| Updated on: 05-Mar-2020 04:53 PM IST
बांसवाड़ा | जिले के घाटोल में महिला और उसके प्रेमी को निर्वस्त्र खूंटे से बांधकर डंडो से पिटाई करने का मामला सामने आया है। 6 घंटे तक महिला के पति ने कुछ साथियों के साथ मिलकर इस अभद्रता को अंजाम दिया। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। महिला ने खमेरा थाने में पति, ससुर और अन्य के खिलाफ कानूनी की कार्रवाई की मांग करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है। 

क्या है मामला

महिला ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि उसकी 7 साल पहले शादी हुई थी। उसका 3 साल का बेटा भी है। शादी के कुछ साल बाद पति- पत्नी के संबधों में मनमुटाव रहने लगा। पति आए दिन मारपीट और झगड़ा करता था। पीड़ित महिला ने पति की हरकतों से परेशान होकर उसे छोड़ने का फैसला कर लिया।

10-12 महीने पहले उसकी जान पहचान लिंबरवाड़ा के रहने वाले एक युवक से हुई। दोनों में प्रेम संबंध हो गए। 6 महीने पहले महिला अपने बेटे को लेकर प्रेमी के साथ चित्तौड़गढ़ चली गई। मंगलवार की रात 10 बजे महिला का पति उसके साथियों के साथ कार लेकर आया और दोनों को अगवा कर घाटोल में उसके घर ले आया।

महिला का आरोप है कि दोनों को निर्वस्त्र किया गया, फिर खूंटे से बांधकर मारपीट की गई। बेटे को भी छीन लिया गया। वहीं थानाधिकारी चेल सिंह के मुताबिक, महिला की रिपोर्ट पर शंकर, नारायण, पोखर और ज्ञान को गिरफ्तार किया गया। 

महिला ने सुनाई आपबीती, कहा- ''मैं हाथ जोड़ती रही, रास्ते भर पीटा, वीडियो बनाया''

पीड़ित महिला ने कहा - '' मैं अपने प्रेमी और बेटे के साथ किराए के मकान में सो रहे थी। रात 10 बजे के करीब किसी ने दरवाजा खटखटाया। मुझे लगा कि कोई पड़ोसी होगा। इसलिए दरवाजा खोला तो मेरा पति और 6 से 7 लोगों घर में घुस आया और हमें जबरन जीप में बिठाकर अगवा कर लिया। मैं हाथ जोड़ती रही, लेकिन पूरे रास्ते मुझसे मारपीट की गई। देर रात 3 बजे मुझे घाटोल ससुराल लाए। जहां मुझे और मेरे प्रेमी को निर्वस्त्र कर खूंटे से बांध दिया। फिर हमें बुरी तरह पीटा। इसका वीडियो भी बनाया। मैं चिल्लाती रही लेकिन किसी ने नहीं सुनी। आखिर किसी को इसकी भनक लगी और पुलिस को खबर दी। करीब 6 घंटे बाद सुबह 9 बजे खमेरा पुलिस दल पहुंचा और हमें छुड़ाया।"

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।