बिजनेस: FY22 में 17,000 फ्रेशर्स को भर्ती करेगी विप्रो

बिजनेस - FY22 में 17,000 फ्रेशर्स को भर्ती करेगी विप्रो
| Updated on: 14-Oct-2021 03:30 PM IST
नई दिल्ली: मार्केट कैप के लिहाज से देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) ने भारतीयों के लिए खुशखबरी दी है। कंपनी ने फिस्कल ईयर 2022 में फ्रेशर्स को जॉब देने का ऐलान किया है। विप्रो का सालाना रेवेन्यू रन रेट 10 अरब डॉलर पार कर गया है। इसमें पिछले 12 महीनों में 2.4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

बेंगलुरू स्थित इस दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के CEO Thierry Delaporte से जब पूछा गया कि क्या विप्रो जल्दी ही HCL को भी पाछड़कर आगे निकल जाएगी? क्या विप्रो भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी बन जाएगी। इस पर उन्होंने कोई सीधे समय सीमा की जानकारी नहीं दी है।

Delaporte ने पिछले साल जुलाई में अपना पद भार संभाला था। उन्होंने कंपनी में कई अहम बदलाव किए हैं। कंपनी का सितंबर 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 9.6 फीसदी गिरकर 2,930.7 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का रेवेन्यू 6.9 फीसदी बढ़कर 2.58 अरब डॉलर रहा। कंपनी ने 11,475 नए कर्मचारियों को नौकरी दी है। कंपनी का एट्रीशन रेट यानी की कंपनी को छोड़कर कर्मचारियों के जाने का दर बढ़ गया है और यह 20.5 फीसदी बढ़ गया।

विप्रो की वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में IT सर्विसेस आय 19,760 करोड़ रुपये रही जिसके 19,183 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। कंपनी द्वारा घोषित किए गए नतीजों के मुताबिक, FY 2021-22 की दूसरी तिमाही में कंपनी की IT सर्विसेस EBIT मार्जिन 17.7% रही जिसके 16.9% रहने का अनुमान था। वहीं IT सर्विसेस EBIT 3,492 करोड़ रुपये रहा जिसके 3,244 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।

कंपनी के CEO ने कहा कि हम लगातार दूसरी तिमाही में 4.5 फीसदी से अधिक ग्रोथ से बढ़े हैं। इसकी वजह से इस फिस्कल ईयर की पहली छमाही में सालाना आधार पर 28 फीसदी का इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि विप्रो ने 80 फीसदी कर्मचारियों क सैलरी में बढ़ोतरी की है। यह इस कैलेंडर में कंपनी द्वारा की गई दूसरी बार सैलरी में इजाफा है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।