मध्य प्रदेश / 96 साल का बुजुर्ग मौत के बाद उठकर खड़ा हुआ, बोला-अभी मैं जिंदा हूं

Zoom News : Jul 15, 2021, 08:10 AM
MP के छतरपुर जिले में अजीब मामला सामने आया है जहां 96 साल के बुजुर्ग की मौत के बाद वो अचानक जीवित हुआ और बोला मैं अभी जिंदा हूं। यह कोई फिल्मी कहानी नहीं है बल्कि लवकुश नगर के सिंचाई कॉलोनी के चंदला रोड में रह रहे 96 साल के बुजुर्ग मनसुख कुशवाहा के साथ हुआ है। मनसुख मृत समझकर अंतिम संस्कार के समय हिंदू वैदिक रिवाज के अनुसार परिजनों ने गऊ पूजन कराकर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रिश्तेदार को सूचना दे डाली।

सगे-सम्बन्धी सूचना पर घर भी पहुंच गए लेकिन इसी बीच यह बुजुर्ग बोला-मैं अभी भी जिंदा हूं।

मनसुख की मौत पर जहां पर‍िजन मातम मना रहे थे तभी रोना-धोना छोड़ घर पहुंचे। सभी रिश्तेदार बुजुर्ग का हाल-चाल जानकर अपने घरों को लौट गए। यह मामला मंगलवार का है। 

मनसुख कुशवाहा का स्वास्थ्य बीते दो वर्षों से खराब चल रहा है। बुजुर्ग का पैर टूट जाने से वह चल नहीं पा रहे थे। छोटा बेटा राम कृपाल कुशवाहा व उसका परिवार बुढ़ापे में सहारा है।

आर्थिक स्थिति ठीक न होने से जबलपुर में पैर का चल रहा इलाज फिलहाल बंद है। परिजन बोले कभी खाना तो कभी पानी के सहारे है। 

बुजुर्ग के परिजनों का कहना है क‍ि मनसुख कुशवाहा की आयु 96 वर्ष की हो जाने व पूर्व में कुछ समय तक स्वास्थ्य अधिक खराब रहने से वह कमजोरी महसूस कर रहे हैं।

फिलहाल, मनसुख के साथ घटित इस घटना की चर्चा लवकुश नगर क्षेत्र मे बनी हुई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER