T20 World Cup / 861 दिन बाद आज फिर पाकिस्तान से ‘क्रिकेट युद्ध’… जीतेगा तो इंडिया ही!

Zoom News : Oct 24, 2021, 10:08 AM
2 साल, 4 महीने और 8 दिन बाद फिर चलकर आया है मौका. 861 दिन बाद फिर होने जा रहा है क्रिकेट का सुपर संग्राम, जिसमें आमने सामने दिखेंगे भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan). दुबई के मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli) की सेना और बाबर आजम (Babar Azam) की फौज के बीच होगी घनघोर लड़ाई. गेंद और बल्ले से होने वाली जंग में रोमांच सीमाएं लांघेगा. स्टेडियम में दर्शकों का शोर हिलोरे मारेगा. दुबई में गिरने वाले हर एक विकेट और बरसने वाले हर एक रन पर दिल्ली से इस्लामाबाद तक झूमेगा. दुनिया भर की निगाहें इस महामुकाबले पर होगी. क्योंकि, इससे बड़ा और इससे बढ़कर कुछ भी नहीं.

आंकड़ों पर जाएंगे तो पाकिस्तान(Pakistan) फतेह टीम इंडिया के लिए बाएं हाथ का खेल दिखता है. हर हिंदुस्तानी को गर्व का अहसास कराता है. T20 वर्ल्ड कप की पिच भारत का चिर प्रतिद्वन्दी जब-जब सामने आया है, मुंह की ही खाया है. ऐसा T20 वर्ल्ड कप के 6 एडिशन में अब तक 5 बार हो चुका है. इतना ही नहीं ओवरऑल आंकड़ों में भी भारत कहीं आगे हैं. दोनों टीमें 8 बार T20 इंटरनेशनल में आमने सामने हुई हैं. इनमें 6 भारत ने जीते हैं, 1 पाकिस्तान(Pakistan) ने जबकि 1 मुकाबला बेनतीजा रहा.

UAE के हालात में कौन किसे देगा मात?

हालांकि, इस बार हालात अलग है. मुकाबला UAE में हैं इसलिए पाकिस्तान(Pakistan) की बांछें खिली है. बाबर आजम की फौज के लिए UAE उसके दूसरे घर की तरह है. दुनिया की किसी भी टीम के मुकाबले उसे UAE में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने का तजुर्बा है. पाकिस्तान(Pakistan) के कप्तान ने इस बात का जिक्र भी कई बार किया है. लेकिन, बाबर को ये बात भी बराबर याद रखनी चाहिए कि हाल के दिनों में UAE की पिचों से उनसे ज्यादा टीम इंडिया के खिलाड़ी ज्यादा फ्रेंडली रहे हैं. IPL 2021 का दूसरा हाफ उन्हीं पिचों पर खेला गया है, जिन पर T20 विश्व कप हो रहा है. और, ऐसे में भारत को हराने का सपना देखना उनके लिए ऐसा ही है, जैसे तारे तोड़कर लाना.

पाकिस्तान के प्लेइंग XI की स्थिति साफ

पाकिस्तान(Pakistan) ने भारत(India) से भिड़ने से पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन की स्थिति लगभग साफ कर दी है. उसने उन 12 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है, जिनमें से 11 खेलेंगे. वो 3 तेज गेंदबाजों और 2 स्पिनर्स के कॉम्बिनेशन के साथ उतरने वाला है. भारत ने प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं की है. लेकिन, उसका भी गेंदबाजी कॉम्बिनेशन 3 तेज गेंजबाज और 2 स्पिनर वाला ही नजर आ सकता है. पहले स्पिनर के तौर पर जडेजा खेलेंगे. जबकि दूसरा स्पिनर अश्विन और वरुण चक्रवर्ती में से कोई एक हो सकता है.

UAE में पाकिस्तान नहीं हारा और T20 WC में भारत

बाबर आजम की टीम ने UAE में अब तक एक भी टी20 मुकाबला नहीं गंवाया है. और, इधर भारत T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान(Pakistan) से नहीं हारा है. इसलिए दोनों में से जो भी रिकॉर्ड टूटेगा पहली बार ही टूटेगा. अब देखना ये है कि UAE में पाकिस्तान के T20 नहीं गंवाने का रिकॉर्ड टूटता है. या फिर T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान(Pakistan) फतेह के भारत के सिलसिले पर ब्रेक लगता है. वैसे, वार्म अप मुकाबले में दोनों टीमों का प्रदर्शन देखकर तो यही लगता है कि एक बार फिर से पाकिस्तान को देख लेगा हिंदुस्तान.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER