दिल्ली / संविधान के खिलाफ: उप-राज्यपाल की कोविड-19 पर अधिकारियों संग बैठक को लेकर केजरीवाल

Zoom News : Aug 05, 2021, 01:10 PM
नई दिल्ली: दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के एक बार फिर तल्खी सामने आई है. उपराज्यपाल की एक बैठक को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भड़क गए और ट्वीट कर कहा, ''चुनी हुई सरकार की पीठ पीछे ऐसी समानांतर बैठक करना संविधान और सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के फैसले के खिलाफ है. हम एक लोकतंत्र हैं. जनता ने मंत्रिपरिषद को चुना है. अगर कोई सवाल है तो आप अपने मंत्रियों से पूछिए. अफसरों के साथ सीधी बैठक करने से बचें. लोकतंत्र की इज्जत कीजिए सर.''

दरअसल दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोरोना के हालात और तैयारियों पर मुख्य सचिव समेत कई आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी.

बैठक के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ट्वीट कर कहा था कि ''मुख्य सचिव, ACS (गृह और स्वास्थ्य), डिविजनल कमिश्नर, सचिव (स्वास्थ्य), DMRC के MD और अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना के हालात और भविष्य की तैयारियों को लेकर समीक्षा की''

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER