मनोरंजन / मिशन मंगल गांगुली ने फिल्म को कहा वुमन ओरिएंटेड तो अक्षय बोले- ये एक मिशन की फिल्म है,कोई जेंडर नहीं

Dainik Bhaskar : Aug 03, 2019, 05:30 PM
बॉलीवड डेस्क. मल्टीस्टारर फिल्म मिशन मंगल इस साल 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म की कहानी 2013 में मंगल ग्रह पर भेजे गए इसरो के मिशन पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हाड़ी और शरमन जोशी मुख्य भूमिका में हैं। हाल ही में इसका प्रोमो बंगाली भाषा में जारी किया गया। पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने इसकी तारीफ करते हुए फिल्म को वुमन ओरिएंटेड कह दिया। ये बात अक्षय को रास नहीं आई और उन्होंने अपने ट्वीट में फिल्म को वुमन ओरिएंटेड कहे जाने पर एतराज जताया।

सौरव गांगुली ने की तारीफ तो अक्षय ने दिया जवाब

पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने ट्विटर पर इसका लिंक शेयर करते हुए लिखा- टीम मिशन मंगल इन मजबूत महिलाओं की ताकत, साहस, छवि और जज्बे को सलाम करती है, जो ये विश्वास करती हैं कि आकाश अंत नहीं है।

सौरव गांगुली का ट्वीट

अक्षय ने माफी मांगते हुए दी सफाई

अक्षय ने गांगुली की तारीफ का धन्यवाद देते हुए लिखा- 'धन्यवाद दादा, विज्ञान की भाषा यूनिवर्सल है। इसका कोई धर्म नहीं, कोई रंग नहीं, कोई जेंडर नहीं, कोई सीमा नहीं। विज्ञान की इन अद्भुत महिलाओं को मेरी ओर से छोटा सा सम्मान। मेरी किसी प्रकार की गलतियों के लिए मुझे माफ कर दें।'

ये फिल्म बच्चों के लिए प्रेरणा बनेगी: अक्षय

हाल ही में एक चैनल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- 'मुझे समझ नहीं आ रही है कि इस फिल्म को सभी वुमन ओरिएंटेड क्यों कह रहे हैं? अगर हम समानता की बात करते हैं तो एक फिल्म जिसमें एक्ट्रेस ज्यादा हैं तो उसे वुमन ओरिएंटेड क्यों कहा जा रहा है? लोगों को इसे केवल एक फिल्म के तौर पर देखना चाहिए। एक ऐसी फिल्म जिसमें भारत के मार्स मिशन को दिखाया गया है। एक एसा मिशन जिसमें सभी ने अपनी भागीदारी दी और उसे सफल बनाया।'

अक्षय कहते हैं- 'मैंने ये फिल्म सही मायनों में बच्चों के लिए की है। हमारे देश में साइंटिस्ट के तौर पर बहुत कम बच्चे अपना करिअर बनाना चाहते हैं। मैं चाहता हूं कि बच्चे इस फिल्म को देखें और साइंटिस्ट बनने की प्रेरणा लें।'

5 महिला साइंटिस्ट ने निभाई थी अहम भूमिका

मिशन मंगल में 5 महिला साइंटिस्ट की एक टीम को दिखाया गया है। ये सभी भारत की ओर से मार्स पर सैटेलाइट भेजने के मिशन में अपना योगदान देती हैं। इनके अलावा कुछ पुरुष वैज्ञानिक भी इनकी टीम में हैं। महिला साइंटिस्ट के रूप में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हाड़ी हैं। वहीं अक्षय कुमार इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर हैं। उनकी टीम में शरमन जोशी भी शामिल होते हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER