Tech / Apple बनी नंबर-1 स्मार्टफोन कंपनी Samsung को किया पीछे

Zoom News : Feb 23, 2021, 02:57 PM
एपल की आईफोन 12 सीरीज हिट रही है। इसका ताजा प्रमाण यह है कि पिछले चार सालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब एपल ने सैमसंग को स्मार्टफोन बाजार में पीछे छोड़ा है। एपल ने सैमसंग और अन्य कंपनियों को पछाड़ते हुए नंबर-1 स्मार्टफोन वेंडर का खिताब अपने नाम कर लिया है। Gartner की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 की चौथी तिमाही में एपल ने सैमसंग के मुकाबले अधिक फोन बेचे हैं। इस दौरान एपल को जबरदस्त मुनाफा भी हुआ है। 2016 के बाद पहली बार एपल के हाथ नंबर-1 स्मार्टफोन कंपनी का खिताब आया है।

रिपोर्ट के मुताबिक 2020 की चौथी तिमाही में एपल ने 79.9 मिलियन यानी करीब 7.9 करोड़ iPhone बेचे हैं जबकि सैमसंग के कुल स्मार्टफोन की बिक्री 62.1 मिलियन यानी करीब 6.29 करोड़ रही है। इस दौरान एपल की स्मार्टफोन बाजार में हिस्सेदारी 20.8 फीसदी, जबकि सैमसंग की 16.2 फीसदी रही है। रिपोर्ट में साफतौर पर कहा गया है कि आईफोन 12 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले सैमसंग टॉप पर था लेकिन आईफोन 12 की रिकॉर्डतोड़ बिक्री ने सैमसंग से नंबर-1 का ताज छीन लिया है।

बता दें कि एपल ने iPhone 12 सीरीज के तहत चार आईफोन पेश किए हैं जिनमें iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max शामिल हैं। सभी फोन में 5जी का सपोर्ट दिया गया है। इसमें से आईफोन 12 मिनी सबसे सस्ता और छोटा फोन है। आईफोन 12 सीरीज के किसी भी फोन के साथ बॉक्स में आपको चार्जर और ईयरफोन नहीं मिलेगा, हालांकि चार्जिंग केबल जरूर मिलेगा जो कि टाईप-सी टू लाइटेनिंग है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER