कोरोना वायरस / देश में ओमीक्रॉन मामलों में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज, कुल केस 2,630 हुए; राज्यवार सूची जारी

Zoom News : Jan 06, 2022, 11:10 AM
नई दिल्ली: भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के एक दिन में सर्वाधिक 495 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस स्वरूप से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2,630 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रोजाना जारी होने वाले के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

ओमिक्रॉन स्वरूप के कुल मामलों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 797 मामले सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में 465, राजस्थान में 236, केरल में 234, कर्नाटक में 226, गुजरात में 204 और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 90,928 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,51,09,286 हो गई है। करीब दो सौ दिन बाद इतने अधिक मामले सामने आए हैं। देश में 325 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,82,876 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,85,401 हो गयी है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER