फिल्म 'बॉर्डर 2' में एक्ट्रेस मेधा राणा ने धन्नो देवी दहिया का किरदार निभाया है, जो वरुण धवन के किरदार मेजर होशियार सिंह दहिया की पत्नी हैं। यह फिल्म 1997 की क्लासिक 'बॉर्डर' की अगली कड़ी है, जो 1971 के युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। मेधा राणा अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट नजर आई हैं और उनका किरदार एक सच्ची हरियाणवी महिला का है – मजबूत, सादगी से भरा और पारंपरिक मूल्यों से जुड़ा हुआ।
फिल्म में धन्नो देवी का लुक पूरी तरह देसी और ट्रेडिशनल है। मेधा ने सादगी को अपना हथियार बनाया है, जिससे उनका किरदार दर्शकों के दिलों में बस गया। सूट, दुपट्टा, कुर्ती, साड़ी – हर अटायर में वे बिल्कुल गांव की बहू जैसी लगती हैं, जहां मेकअप कम और भावनाएं ज्यादा हैं। उनका यह लुक फिल्म की भावुक और युद्ध की पृष्ठभूमि वाली कहानी से पूरी तरह मेल खाता है।
इस फोटो में मेधा राणा हरियाणा की भोली-भाली लड़की के लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने प्रिंटेड कुर्ती के साथ पर्पल सलवार और नीला दुपट्टा कैरी किया है. बीच से मांग निकालकर बालों को पीछे नॉट किया गया है तो वहीं ज्वेलरी की बात करें तो गले में काला धागा, छोटे-छोटे ईयररिंग, कांच की चूड़ियां, माथे पर छोटी सी बिंदी के साथ लुक को कंप्लीट किया गया है.
इस तस्वीर में मेधा अपने दुल्हन वाले लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने माथे पर ट्रेडिशनल हरियाणवी मांग टीका (बोरला) पहना है, जिसमें शीशफूल भी दिया गया है. गोल्डन पारंपरिक डिजाइन की नथनी, हसुली और लाल धागे में पिरोया हुआ पेंडेंट वाला हार, चांदी के हथफूल, कांच की मैरून चूड़ियां, कुर्ती, गोटा-पट्टी के किनारे वाली बंधेज दुपट्टा (दीमच) के साथ हरियाणा की नई दुल्हनिया का परफेक्ट लुक क्रिएट हुआ है.
फिल्म में मेधा राणा ने फौजी की वाइफ की भूमिका निभाई है, इसलिए उनका हर एक लुक सादगी से भरा हुआ है और वह फिल्म में पारंपरिक लुक में ही दिखी हैं, जिसमें वो कई जगह बिल्कुल इमोशन भरे भावों के साथ दिखी हैं और उनका लुक भी सादा ही रहा है. इसमें उन्होंने दामन (घाघरा) के साथ, ट्रेडिशनल शर्ट स्टाइल कुर्ती और कंधे पर (चुंदड़ी) ओढ़नी यानी दुपट्टा लिया है.
मेधा राणा का ये लुक देखकर बिल्कुल नहीं कहा जा सकता है कि वो कोई रोल प्ले कर रही हो, क्योंकि उनके एक्सप्रेशन से लेकर मेकअप, ज्वेलरी और अटायर में इतनी सिंपल-सिटी और ट्रेडिशनल टच है कि हरियाणा के गांवों में रहने वाली महिलाओं जैसा परफेक्ट लुक है. उन्होंने पील रंग का प्रिंटेट दामन यानी घाघरा, ऑफ वाइट कॉलर वाली फुल स्लीव कुर्ती, हाथों में भर-भर कांच की मैरून चूड़ियां, बीच में लगे कंगन, चूंदड़ी के किनारों पर और बीच में किया गया गोटा पट्टी का वर्क कमाल का है.
इस तस्वीर में मेधा राणा और वरुण धवन को साथ देखा जा सकता है, जिसमें एक्टर कुछ खाते नजर आ रहे हैं तो वहीं धन्नो देवी यानी एक्ट्रेस मेधा उन्हें निहारती दिख रही हैं. इस तस्वीर में एक देसी कपल की केमिस्ट्री तो कमाल की है ही. इसके अलावा एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो कसकर गुथी गई चोटी, प्रिंटेड कुर्ती, उसमें पफी फुल स्लीव, हर एक डिटेलिंग परफेक्ट देसी लुक क्रिएट करती है.
मेधा राणा का ये लुक भी हरियाणा की देसी महिलाओं की सादगी को परफेक्ट रिप्रजेंट कर रही है उन्होंने इसमें भी दामन-कुर्ती पहनी है, जिसके साथ मैरून कलर का गोल्डन गोटा-पट्टी के किनारे वाला दुपट्टा कंधे से पिन-अप करके सिर पर लिया है. मैरून कांच की चूड़ियां, गोल्डन हूप ईयररिंग (कुंडल), नोज पिन से लेकर माथे पर छोटी सी बिंदी और हेयर स्टाइल तक उनका लुक प्रिटी है.