बॉलीवुड / अब ऋतिक रोशन की Vikram Vedha के खिलाफ बायकॉट ट्रेंड, ‘लाल सिंह चड्ढा’ बनी वजह

Zoom News : Aug 14, 2022, 05:45 PM
बॉलीवुड फिल्मों के बायकॉट का चलन जोरों पर है। आए दिन किसी ना किसी फिल्म और एक्टर्स के खिलाफ बायकॉट ट्रेंड चलाया जाता है। ऐसे में एक चर्चा यह भी चल पड़ी है कि क्या इस कैंसिल कल्चर से बॉलीवुड को नुकसान पहुंच रहा है। किसी भी फिल्म के साथ करीब 200 से 300 लोग जुड़े होते हैं। ऐसे में फिल्म के खराब प्रदर्शन का सभी पर असर पड़ता है। 'लाल सिंह चड्ढा' का जो भी कलाकार सपोर्ट कर रहे हैं उन्हें और उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर बायकॉट ट्रेंड चलाया जा रहा है। अब ऋतिक रोशन स्टारर 'विक्रम वेधा' के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है।

ऋतिक ने देखी 'लाल सिंह चड्ढा'

ऋतिक रोशन ने शनिवार को थियेटर में जाकर 'लाल सिंह चड्ढा' देखी। उन्होंने आमिर की फिल्म के सपोर्ट में ट्वीट किया और सभी से फिल्म देखने की गुजारिश की। ऋतिक का ये ट्वीट अब उन पर भारी पड़ता दिख रहा है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनकी आने वाली फिल्म 'विक्रम वेधा' के बायकॉट की बात कही। 'विक्रम वेधा' में सैफ अली खान भी हैं, जो कि पहले से ही यूजर्स के निशाने पर है। 

यूजर्स ने किया ट्रोल

ऋतिक के ट्वीट के बाद #BoycottVikramVedha ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। एक यूजर ने कहा, 'हर एक्शन के बदले एक रिएक्शन होता है।' एक दूसरे ट्रोल ने कहा, '29 सितंबर आने दो फिर हम दिखाते हैं विक्रम वेधा का बायकॉट करके। याद है हिंदू हेटर सैफ अली खान ने कहा था छत्रपति शिवाजी महाराज और तानाजी काल्पनिक हैं।' एक ने लिखा, 'इकोनॉमिक बायकॉट बॉलीवुड के लिए सबसे अच्छी सजा है जो उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के लिए किया।' 

ऋतिक ने किया था फिल्म का सपोर्ट

ऋतिक ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘लाल सिंह चड्ढा देखी। मैंने दिल से इस फिल्म को महसूस किया है। प्लस और माइनस एक तरफ, यह फिल्म सिर्फ शानदार है। इस कमाल की फिल्म को मिस मत करो दोस्तों। जाओ जाओअभी देखो। यह बहुत खूबसूरत है। बस खूबसूरत।‘ 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER