ऑटो / कार सेल अक्टूबर 2019ः महिंद्रा ने बिक्री में दर्ज की 23% की गिरावट

NDTV : Nov 05, 2019, 04:17 PM
ऑटो डेस्क | भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को मंदी की मार झेलते हुए लगभग एक साल पूरा हो गया है अब इस मंदी ने त्यौहारों के सीज़न में भी अपना असर दिखाया है जो अमूमन इंडस्ट्री में निर्माता कंपनियों के लिए बिक्री के बढ़े हुए आकड़े लेकर आता है. अक्टूबर 2019 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बिक्री में 23% की गिरावट दर्ज की है जो पिछले साल इसी महीने बिकी 24,066 यूनिट के मुकाबले 18,460 यूनिट रह गई है. यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 20% गिरावट आई है जो पिछले साल इसी महीने बिकी 22,279 यूनिट के मुकाबले अक्टूबर 2019 में 17,785 वाहन पर सिमट गई है. पैसेंजर कार वाहनों की बिक्री में 62% की भारी कमी दर्ज की गई है.

इस प्रदर्शन पर बात करते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिविज़न के चीफ वीजय राम नाकरा ने कहा कि, “त्यौहारों का महीना अक्टूबर 2019 महिंद्रा के लिए बहुत बेहतर रहा है, इसमें रिटेल वॉल्यूम में लगभग 40% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रिटेल परफॉर्मेंस की ये बढ़ोतरी पैसेंजर और कमर्शियल दोनों वाहनों से प्राप्त हुई है. इस महीने प्लान के हिसाब से कंपनी बिक्री करने में सफल हुई है क्योंकि फिलहाल हमारा मकसद चैनल इन्वेंटरी को दुरुस्त करना है. हमें आशा है कि आने वाले समय में ग्राहकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी.”

ये सिर्फ आपको बताने के लिए है कि मंदी किस कदर इंडस्ट्री की कमर तोड़ रही है, पिछले साल दिवाली के महीने महिंद्रा ने 17% बढ़ोतरी दर्ज की थी. नवंबर 2018 में कारमेकर ने 45,101 वाहन बेचे थे जो आंकड़ा नवंबर 2017 में 38,570 यूनिट था. इसी समय कंपनी ने कुल घरेलू व्यापार में 15% बढ़ोतरी और निर्यात में 40% बढ़ोतरी दर्ज की थी.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER