कोरोना वायरस / छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 19 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन

Zoom News : Apr 13, 2021, 08:22 PM
दुर्ग: बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से दुर्ग जिले में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। दुर्ग जिले में छह से 14 अप्रैल तक लॉक डाउन लगाया गया था। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस लॉकडाउन के नतीजे प्रभावी रहे हैं और इससे कोरोना संक्रमण में कमी देखी गई है।

इसके परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने लॉकडाउन को 19 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। कलेक्टर ने सभी से आग्रह है कि जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन में पूरा सहयोग करें।

दूसरी ओर सुकमा में कोरोना संक्रमण बढ़ते ही कर्फ्यू लगाने का फैसला जिला प्रशासन ने ले लिया है। 15 अप्रैल से इसे लागू कर दिया जाएगा। प्रशासन के मुताबिक दिन में 12 बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा। दुकानों को सुबह सात बजे से दिन में 12 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद कर्फ्यू का नियम लागू होगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER