क्रिकेट / क्रिकेटर उन्मुक्त चंद ने न्यूट्रीशनिस्ट सिमरन खोसला से की शादी, शेयर कीं तस्वीरें

अंडर-19 विश्व कप-2012 विजेता भारतीय टीम के कप्तान रहे उन्मुक्त चंद ने रविवार को न्यूट्रीशनिस्ट सिमरन खोसला से शादी कर ली। 28-वर्षीय उन्मुक्त ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर कर लिखा, "आज हमने हमेशा के लिए...(साथ रहने का)...फैसला किया! 21.11.21 #SimRANtoChand।" इसी साल अगस्त में उन्मुक्त ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेकर अमेरिका में क्रिकेट खेलने का फैसला किया था।

क्रिकेट: भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिता चुके उन्मुक्त चंद ने रविवार शाम को शादी कर ली है। उन्होंने सिमरन खोसला से शादी की। सिमरन खोसला पेशे से फिटनेस एंड न्यूट्रीशन कोच हैं। इस शादी के समारोह में उनके रिश्तेदार और कई करीबी दोस्त मौजूद रहे। सिमरन खोसला ने शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की। उन्होंने एक तस्वीर में लिखा कि आज हमने हमेशा के लिए एक होने का फैसला लिया।

गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्मुक्त चंद की कप्तानी में भारत ने साल  2012 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था। उनसे काफी उम्मीदें थे लेकिन वो आगे चलकर खास नहीं कर पाए। आईपीएल  में उन्मुक्त दिल्ली, मुंबई और राजस्थान के लिए खेले लेकिन वो कोई छाप नहीं छोड़ पाए। संन्यास के ऐलान के बाद वो अमेरिका में शिफ्ट हो गए। अमेरिका में माइनर लीग क्रिकेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।

बिग बैश लीग (बीबीबीएल) की फ्रेंचाइजी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स ने उन्मुक्त को अपनी टीम में शामिल किया है। बीबीएल का हिस्सा लेने वाले उन्मुक्त पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं। फ्रेंचाइजी ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर के जरिए दी थी।  मेलबर्न टीम के कप्तान आरोन फिंच हैं। 28 साल के उन्मुक्त ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर 19 वर्ल्ड कप 2012 के फाइनल में नाबाद 111 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था। हालांकि उन्होंने कभी इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया।