खस्ताहाल व्यवस्था / सरकारी अस्पताल में नहीं मिले डॉक्टर, मरीज को स्ट्रेचर पर रख साहब के घर भागे तीमारदार

Zoom News : May 07, 2022, 12:52 PM
छत्तीसगढ़ में खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की एक तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर जिला प्रशासन की लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार को उजागर करती है। दरअसल, यहां के कोरिया जिले के बैकुंठपुर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि तस्वीर जिला अस्पताल के बाहर की है। बताया गया कि यहां एक व्यक्ति की तबीयत काफी बिगड़ गई। इसके बाद उसके परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन यहां से डॉक्टर साहब नदारद मिले।


मरीज को डॉक्टर के घर लेकर भागे परिजन 

बताया जा रहा है कि जब डॉक्टर जिला अस्पताल में नहीं मिले तो परिजन मरीज को स्ट्रेचर पर लिटाकर डॉक्टर के घर की ओर भागे। इस घटनाक्रम की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की काफी आलोचना हो रही है। 


अस्पताल की ओर से जारी हुआ बयान

इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से भी बयान जारी किया गया है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन केएल ध्रुव ने बताया कि परिजन डॉक्टर से सलाह लेना चाहते थे। इसलिए वे खुद ही मरीज को ले गए। उन्हें वापस अस्पताल भेज दिया गया, जहां मरीज का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा ओपीडी बंद होने की जानकारी नहीं है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER