Panchayat Elections / पश्चिम बंगाल के 697 बूथों पर हिंसा और उपद्रव की वजह से आज फिर से वोटिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Vikrant Shekhawat : Jul 10, 2023, 07:12 AM
Panchayat Elections: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा की वजह से राज्य में हड़कंप मच गया है। इस मामले को लेकर रविवार को चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला किया, जिसके मुताबिक 697 बूथों पर आज फिर से मतदान होगा। बता दें कि शनिवार को 74 हजार पंचायतों के लिए वोटिंग हुई थी, जिसमें हिंसा,आगजनी,तोड़फोड़ और बूथ कैप्चरिंग के कई मामले सामने आए थे। आज 19 जिलों में बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक दोबारा मतदान होगा। इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है। 

सुबह 7 बजे से होगी वोटिंग

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए  697 बूथों पर आज फिर से वोटिंग हो रही है। ये वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होगी। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER