Cricket / WC से बाहर होने के बाद भी भारत को मिलेगा करोड़ों का इनाम, देखें लिस्ट

Zoom News : Nov 11, 2022, 03:06 PM
ICC Prize Money For T20 World Cup 2022: इंग्लैंड के हाथों गुरुवार को टीम इंडिया को टी20 20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस शर्मनाक हार के साथ ही भारत का खिताब जीतने का सपना एक और बार अधूरा रह गया। हालांकि टूर्नामेंट से बाहर होने के बावजूद भारतीय टीम पर करोड़ों रुपए की धनवर्षा होगी। आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टूर्नामेंट के प्राइज पूल का खुलासा किया था। इस टूर्नामेंट में कुल 5.6 मिलियन डॉलर की इनामी राशि बांटी जाएगी। भारतीय करेंसी के हिसाब से यह राशि लगभग 45.67 करोड़ रुपए की है। आइए जानते हैं भारत को कितने करोड़ रुपए का इनाम मिलेगा।

भारत और न्यूजीलैंड को मिलेगा कितने करोड़ का इनाम?

भारत के अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल से केन विलियमस की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम भी बाहर हुई है। न्यूजीलैंड को पाकिस्तान ने हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को 0.4 मिलियन डॉलर (लगभग 3.26 करोड़ रुपए) की इनामी राशि दी जाएगी। वहीं विजेता और उप-विजेता पर और अधिक पैसों की बरसात होगी।

टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को कितना इनाम मिलेगा?

पाकिस्तान और इंग्लैंड ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया है। 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में यह दोनों टीमें खिताबी जंग लड़ेगी। टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपए) का इनाम मिलेगा, वहीं फाइनल में हारने वाली टीम अपने साथ 0.8 मिलियन डॉलर (लगभग 6.5 करोड़ रुपए) ले जाएगी।

अन्य टीमों पर भी होगी धनवर्षा

टी20 वर्ल्ड कप में इस साल कुल 16 टीमों ने भाग लिया था और आईसीसी ने हर टीम को प्राइज मनी देने का फैसला किया था। इस प्राइज पूल में सुपर-12 में पहुंचने वाली सभी टीमों के साथ पहले राउंड से बाहर होने वाली टीमों को भी रखा गया है। वहीं टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को भी अगल से पैसा मिलेगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की प्राइज मनी लिस्ट

विजेता - 1.6 मिलियन डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपए)

उप-विजेता - 0.8 मिलियन डॉलर (लगभग 6.5 करोड़ रुपए) 

सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को - 0.4 मिलियन डॉलर (लगभग 3.26 करोड़ रुपए)

सुपर 12 में प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को - 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए)

सुपर 12 से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को - 70 हजार डॉलर (लगभग 57,09 लाख रुपए)

पहले राउंड में प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को - 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए)

पहले राउंड से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को - 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए)

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER