- भारत,
- 12-May-2021 03:36 PM IST
Cricket | भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और 2007 टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य आरपी सिंह के पिता का कोरोना की वजह से निधन हो गया है। इस बात की सूचना उन्होंने ट्वीट कर दी है। उनके पिता शिव प्रसाद सिंह काफी दिन से बीमार चल रहे और लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'बड़े दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि मेरे पिता शिव प्रसाद सिंह का निधन हो गया है। वे कोराेना की वजह से 12 मई को हम सबको छोड़कर चले गए। मैं आप सभी से यह निवेदन करता हूं कि उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआएं करें। ओम शांति ओम। रेस्ट इन पीस।'
