विशाखापट्टनम / फार्मा कंपनी में गैस लीकेज ने ली 2 लोगों की जान, 4 की हालत नाजुक

Zoom News : Jun 30, 2020, 08:12 AM

हैदराबाद. आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित एक फार्मा कंपनी में जहरीली गैस के रिसाव का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गैस लीकेज से अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोगों की हालत बिगड़ गई है. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मंगलवार की सुबह हुई. प्रशासन ने आसपास के गांवों का खाली करा दिया है. परवादा फार्मा सिटी के 2 किलोमीटर के दायरे में गैस रिसाव का असर देखा जा रहा है


 अधिकारियों के मुताबिक, गैस का लीकेज परवादा फार्मा सिटी के लाइफ साइंस लैब में हुआ. जहरीली गैस से 4 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है. इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी को गजुवाका प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस हादसे में मरने वालों की पहचान नरेंद्र और गौरी शंकर के तौर पर हुई है


वहीं, इस हादसे में मरने वालों की पहचान नरेंद्र और गौरी शंकर के तौर पर हुई है.


दो महीने में जिले में गैस लीकेज की ये दूसरी घटना है. इससे पहले एलजी पॉलिमर की केमिकल फैक्ट्री में 7 मई को एक बड़ा गैस रिसाव हुआ, जिससे कम से कम 12 लोगों और कई मवेशियों की मौत हो गई. इसी तरह का गैस रिसाव (रायगढ़, छत्तीसगढ़ में एक पेपर मिल में) और एक बॉयलर ब्लास्ट (नेवेली, तमिलनाडु) में हुआ. 22 मई को महाराष्ट्र के पुणे में एक रासायनिक कारखाने में आग लगने की घटना सामने आई थी. फिलहाल इन घटनाओं की जांच की जा रही है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER