Politics News / हेमा मालिनी पर हरियाणा में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने की अभद्र टिप्पणी, भड़की बीजेपी

Zoom News : Apr 04, 2024, 12:05 PM
Politics News: कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को लेकर विवादित बयान दिया है। हरियाणा के कैथल में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि  हम लोगों को विधायक और सांसद आप लोग इसलिए बनाते हैं ताकि जनता की आवाज संसद में उठा सकें। 'कोई हेमा मालिनी तो है नहीं..... । कोई फ़िल्म स्टार तो हैं नहीं'। हम तो हेमा मालिनी का भी सम्मान करते हैं क्योंकि धर्मेन्द्र के यहां शादी कर रखी है जो बहू हैं हमारी। ये लोग कोई फ़िल्म स्टार तो हो सकते हैं। लेकिन कोई मुझे या गुप्ता जी को इसीलिए आप सांसद-विधायक बनाते हैं ताकि हम लोग आपकी सेवा कर सकें। रणदीप सुरजेवाला ने यह बयान पूंडरी विधानसभा के गांव फ़रल में दिया। 

सुरजेवाला के बयान पर भड़की बीजेपी 

उधर, बीजेपी ने रणदीप सुरजेवाला के इस बयान की कड़ी निंदा की है। भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि प्रमुख विपक्षी पार्टी महिलाओं से नफरत करती है। भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक वीडियो साझा किया जिसमें कांग्रेस सांसद सत्तारूढ़ दल पर हमला करते हुए अभिनेत्री-नेता के बारे में कथित तौर पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। हालांकि, यह नहीं पता चला कि यह वीडिया कब का है।

अमित मालवीय ने साधा कांग्रेस पर निशाना

उन्होंने कहा, "कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, जो न केवल उनके लिए बल्कि सभी महिलाओं के लिए अपमानजनक है। उन्होंने सुरजेवाला का वीडियो साझा करते हुए कहा, यह राहुल गांधी की कांग्रेस है, जो महिलाओं से नफरत करती है। हेमा मालिनी इस लोकसभा चुनाव में भी मथुरा से भाजपा की उम्मीदवार हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव प्रचार हरियाणा में जोरों पर है। बीजेपी-कांग्रेस की तरफ आरोप-प्रत्यारोप लगातार जारी है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER