Technical / Whatsapp से भेजने पर खराब हो जाती है फोटो क्वॉलिटी? बदलें ये सेटिंग्स

Zoom News : Nov 05, 2022, 02:42 PM
Technical | लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग चैटिंग और मीडिया शेयरिंग के लिए करते हैं। यूजर्स की शिकायत है कि वॉट्सऐप पर कोई फोटो शेयर करने पर उसकी क्वॉलिटी गिर जाती है और वह ओरिजनल क्वॉलिटी में शेयर नहीं होती। यूजर्स की इस शिकायत को दूर करते हुए कंपनी ने 'बेस्ट क्वॉलिटी' में फोटोज भेजने का विकल्प रोलआउट किया है। 

वॉट्सऐप यूजर्स को हाल ही में कई फीचर्स मिले हैं, जिनमें कम्युनिटीज और इन-चैट पोल्स वगैरह शामिल हैं। साथ ही अब एक ग्रुप में 1,024 तक यूजर्स जुड़ सकते हैं और 32 यूजर्स को ग्रुप वीडियो कॉल्स का हिस्सा बनाने का विकल्प दिया जा रहा है। लंबे इंतजार के बाद यूजर्स को फोटो अपलोड क्वॉलिटी में बदलाव करने का विकल्प भी दिया गया है। यानी कि आप चुन सकेंगे कि आपकी फोटोज किस क्वॉलिटी में भेजी जाएं।

अलग से मिला फोटो अपलोड क्वॉलिटी सेक्शन

मेटा की ओनरशिप वाली ऐप ने सेटिंग्स में यूजर्स को एक डेडिकेटेड फोटो अपलोड क्वॉलिटी सेक्शन दिया है। यहां यूजर्स चुन सकते हैं कि वे अपने दोस्तों और कॉन्टैक्ट्स को 'बेस्ट क्वॉलिटी' में फोटोज भेजना चाहते हैं या नहीं। यहीं दूसरा विकल्प 'डाटा सेवर' नाम से दिया गया है। डाटा सेवर का चुनाव करने वालों की फोटोज कंप्रेस कर दी जाएंगी और ऐप चैटिंग के दौरान ज्यादा डाटा इस्तेमाल नहीं करेगी। 

तीसरा विकल्प 'ऑटो' का मिलता है, यानी कि नेटवर्क क्वॉलिटी के हिसाब से ऐप खुद तय करेगी कि किसी फोटो को बेस्ट क्वॉलिटी में भेजना चाहिए या नहीं। ध्यान रहे, 'बेस्ट क्वॉलिटी' में भेजे गए फोटो का साइज ज्यादा होगा और इन्हें अपलोड या डाउनलोड करने में भी ज्यादा वक्त लगेगा। फोटो क्वॉलिटी से समझौता नहीं करना चाहते तो पहला 'बेस्ट क्वॉलिटी' विकल्प चुनना अच्छा रहेगा।

इन स्टेप्स को फॉलो कर बदलें सेटिंग्स

अच्छी क्वॉलिटी में फोटोज वॉट्सऐप पर शेयर करने के लिए सबसे पहले ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और फिर नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें।

1. वॉट्सऐप ओपेन करने के बाद तीन डॉट्स पर टैप करें और सेटिंग्स में जाएं।

2. यहां आपको 'स्टोरेज एंड डाटा' पर टैप करना होगा और स्क्रीन पर 'फोटो अपलोड क्वॉलिटी' विकल्प सबसे नीचे दिखाई देगा।

3. फोटो अपलोड क्वॉलिटी सेक्शन में जाकर आपको 'बेस्ट क्वॉलिटी' का चुनाव करना होगा। बाय डिफॉल्ट यह सेटिंग Auto (recommended) पर सेट की गई है।

अगर आपके लिए मोबाइल डाटा या इंटरनेट स्पीड कोई समस्या नहीं है तो बेस्ट क्वॉलिटी का चुनाव करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। हाई-स्पीड इंटरनेट या WiFi ना होने की स्थिति में फोटोज भेजने में ज्यादा वक्त लगेगा और मोबाइल डाटा भी 'डाटा सेवर' मोड के मुकाबले तेजी से खर्च होगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER