दुनिया / इमरान खान ने लगाया संयुक्त राष्ट्र की सभा में आरोप तो भारतीय प्रतिनिधि ने किया बहिष्कार

यूएन में भारत के स्थाई प्रतिनिधि ने इमरान खान के बयान पर कहा कि 75वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का बयान कूटनीतिक तौर पर निम्नस्तर का था। उन्होंने कहा कि इमरान खान के बयान में झूठे इल्जाम लगाना, व्यक्तिगत हमले करना, अपने यहां के अल्पसंख्यकों का हाल न देखकर भारत पर टिप्पणी करना शामिल था।

संयुक्त राष्ट्र। यूएन में भारत के स्थाई प्रतिनिधि ने इमरान खान के बयान पर कहा कि 75वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का बयान कूटनीतिक तौर पर निम्नस्तर का था। उन्होंने कहा कि इमरान खान के बयान में झूठे इल्जाम लगाना, व्यक्तिगत हमले करना, अपने यहां के अल्पसंख्यकों का हाल न देखकर भारत पर टिप्पणी करना शामिल था।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को आज भारतीय प्रतिनिधि के द्वारा विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल पीएम इमरान खान ने महासभा में अपने भाषण की शुरूआत भारत के खिलाफ बोलने से ही किया जिसके बाद भारतीय प्रतिनिधि  महासभा के हॉल से वॉक आउट कर गए।

पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ बयान और कश्मीर मुद्दा उठाने के मुद्दे पर भारतीय प्रतिनिधि मंडल ने इमरान खान के भाषण का बहिष्कार किया। कोरोना काल में इस बार संयुक्त राष्ट्र महासभा का आयोजन वर्चुअली हो रहा है। अपने भाषण की शुरुआत करते ही इमरान खान ने जमकर झूठ बोले। उन्होंने कहा, ''आरएसएस गांधी और नेहरू के सेक्युलर मूल्यों को पीछे छोड़ भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की कोशिश में लगा हुआ है।'