बिज़नेस / जल्‍दी से चेक कर लीजिए बैलेंस, कहीं इनकम टैक्‍सवालों ने आपको तो नहीं भेजा रिफंड

Zee News : Jul 03, 2020, 04:26 PM
नई दिल्ली: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 20 लाख टैक्सपेयर्स को फायदा पहुंचाते हुए 62,361 करोड़ का टैक्स रिंफड किया है। कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी संकट काल के समय टैक्सपेयर्स के लिए ये बहुत बड़ी राहत की बात है।

बता दें सरकार ने 8 अप्रैल को आदेश जारी करके जानकारी दी थी कि कोरोना महामारी के दौरान टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए जितने भी पेंडिग रिंफड हैं उन्हें जल्दी रिलीज कर दिया जाएगा। उसी के बाद आयकर विभाग ने प्रति मिनट 76 केस के पेंडिंग रिफंड जारी किए यानी 8 अप्रैल से 30 जून तक 20।44 लाख टैक्यपेयर्स को 62,361 करोड़ का रिफंड जारी किया गया। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ये रिफंड 56 साप्ताहिक दिनों में किया।

इस पूरे रिफंड के दौरान खास बात ये रही कि सारा रिफंड बिना किसी दिक्कत और फॉलोअप के टैक्सपेयर्स के खाते में चला गया। जबकि पहले टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के चक्कर काटने पड़ते थे।

इनकम टैक्स ने इस साल 19,07,853 मामलों में 23,453,57 करोड़ का इनकम टैक्स रिटर्न जारी किया और 1,36,744 मामलों में 38,908,37 कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किया। इस महामारी के दौरान पैसों का खाते में आना टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी राहत की बात है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER