- इंग्लैण्ड, यूनाइटेड किंगडम),
- 28-Feb-2021 04:05 PM IST
IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए चार मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में 10 विकेट से करारी मात दी। इस मैच के बाद इंग्लैंड की टीम का हर जगह मजाक बनाया जा रहा है। इसी बीच इंग्लैंड पुरुष टीम के ओपनर रोरी बर्न्स (Rory Burns) ट्विटर पर अपने ही देश की महिला क्रिकेटर एलेक्स हार्टले से भिड़ गए हैं। हार्टले ने उड़ाया मजाक इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट मैच में सिर्फ दो दिन में हार जाने पर महिला क्रिकेटर एलेक्स हार्टले (Alex Hartley) ने इंग्लिश पुरुष टीम के खिलाड़ियों का मजाक उड़ाया है। हार्टले ने एक ट्वीट करते हुए कहा, 'इंग्लैंड की पुरुष टीम का अच्छा प्रयास। आज रात इंग्लैंड की महिला टीम के मैच को शुरू होने से पहले ही उन्होंने मैच खत्म कर दिया।' बर्न्स ने दिया जवाबहार्टले (Alex Hartley) के इस ट्वीट का जवाब देते हुए बर्न्स (Rory Burns) ने कहा, 'खराब सोच, वो भी इस बात को ध्यान में रखते हुए कि हम हमेशा ही महिला टीम का समर्थन करते हैं। हालांकि, बाद में बर्न्स ने अपने इस ट्वीट को हटा लिया था। हार्टले ने इसके बाद अपनी सफाई देते हुए एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'मुझे लगता है कि इसे गलत तरीके से लिया गया है। मैं किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहती थी। हम सभी टेस्ट मैचों के प्रशंसक हैं।'ईसीबी ने लगाई फटकारटीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) ने कहा कि इस मामले को सुलझा लिया गया है। जबकि ईसीबी (ECB) के एक प्रवक्ता ने द गार्जियन को बताया, 'हम सोशल मीडिया पर मशहूर लोगों के प्रभाव से वाकिफ हैं। हमने रोरी बर्न्स को ये एहसास दिला दिया है कि उनकी जिम्मेदारियां क्या हैं।भारत ने दो दिन में जीता मैच भारत ने इंग्लैंड को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से करारी मात दी। भारत ने ये मैच सिर्फ दो दिन में अपने नाम किया। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनकी पहली पारी 112 रनों पर सिमट गई।जवाब में भारत भी पहली पारी में सिर्फ 145 रन ही बना पाया। दूसरी पारी में इंग्लैंड की हालत और खराब दिखी और उनकी पूरी टीम सिर्फ 81 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत को इस मैच को जीतने के लिए सिर्फ 49 रनों का टारगेट मिला, जिसे उसने बिना किसी विकेट गंवाए हासिल कर लिया। भारत अब इस सीरीज में 2-1 से आगे है।
