भारत की प्रचंड जीत: सूर्या और ईशान के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, सीरीज में 2-0 की बढ़त

रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंद दिया। 209 रनों का विशाल लक्ष्य भारत ने महज 15.2 ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने तूफानी अर्धशतक जड़े।

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए। इस मुकाबले में भारत ने कीवियों को हर विभाग में मात दी। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने वाले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुद बल्ले से नेतृत्व करते हुए टीम को एक यादगार जीत दिलाई। भारत ने 209 रनों के विशाल लक्ष्य को जिस अंदाज में हासिल किया, उसने दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया है।

सूर्या और ईशान की रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद संजू सैमसन भी केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने मैदान के चारों ओर शॉट्स की बौछार कर दी। सूर्या ने महज 37 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके ट्रेडमार्क लैप शॉट्स और कवर्स के ऊपर से लगाए गए छक्के शामिल थे। वहीं, ईशान किशन ने 32 गेंदों पर 76 रनों की आक्रामक पारी खेलकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया और इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए मात्र 60 गेंदों में 122 रनों की साझेदारी हुई, जिसने मैच को पूरी तरह भारत के पक्ष में मोड़ दिया।

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी और सैंटनर का संघर्ष

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था और कीवी टीम की ओर से कप्तान मिचेल सैंटनर ने सबसे अधिक नाबाद 47 रन बनाए। युवा सनसनी रचिन रवींद्र ने भी 44 रनों का योगदान दिया। भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव सबसे सफल रहे, जिन्होंने अपनी फिरकी के जाल में दो प्रमुख बल्लेबाजों को फंसाया। हालांकि, रायपुर की पिच बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग साबित हुई और कीवी गेंदबाज इस बड़े स्कोर का बचाव करने में पूरी तरह नाकाम रहे।

आंकड़ों के आईने में मैच

इस मैच में कई दिलचस्प आंकड़े सामने आए। सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 करियर का 23वां अर्धशतक जड़ा। दिलचस्प बात यह है कि यह उनके पिछले 23 मैचों के बाद आया पहला अर्धशतक है। वहीं, ईशान किशन ने 2 साल, 1 महीने और 28 दिन के लंबे अंतराल के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में फिफ्टी लगाई। दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड के जैक फाउक्स के लिए यह मैच किसी बुरे सपने जैसा रहा। उन्होंने अपने कोटे के ओवरों में 67 रन लुटाए, जो किसी भी न्यूजीलैंड के गेंदबाज द्वारा एक टी20 पारी में दिया गया सबसे महंगा स्पेल है।

सीरीज का समीकरण और अगला मैच

इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। यदि भारत वह मैच भी जीत लेता है, तो सीरीज पर उसका कब्जा हो जाएगा और रायपुर की इस जीत ने भारतीय टीम के आत्मविश्वास को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है, खासकर ईशान किशन और सूर्या की फॉर्म में वापसी टीम के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है।