IND W vs SA W / 10,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं मिताली

Zoom News : Mar 12, 2021, 02:13 PM
IND W vs SA W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मैच में 27.5 ओवर में एने बॉश की गेंद पर चौका लगाते ही मिताली राज पहली ऐसी भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं, जिसके खाते में 10,000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन दर्ज हो गए। इस मैच से पहले मिताली राज के खाते में कुल 9,965 इंटरनेशनल रन दर्ज थे। मिताली 50 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुईं। ओवरऑल बात करें तो मिताली दुनिया की महज दूसरी ऐसी महिला क्रिकेटर हैं, जिसने यह उपलब्धि हासिल की है।

इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर शार्लेट एडवर्ड्स ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं। मिताली राज ने 663 टेस्ट रन, 2364 टी20 रन और 6974 वनडे इंटरनेशनल रन बनाए हैं। भारत ने 64 रनों तक दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मिताली राज और पूनम राउत ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर स्कोर 141 रनों तक पहुंचाया। मिताली राज ने अपनी पारी के दौरान पांच चौके लगाए।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER