Ukraine Crisis / तेजी से बिगड़ते हालात के बीच भारत का फैसला, यूक्रेन से फिलहाल पोलैंड शिफ्ट किया जाएगा दूतावास

Zoom News : Mar 13, 2022, 08:49 PM
रूस के हमले का सामना कर रहे यूक्रेन में तेजी से बिगड़ते हालात को देखते हुए यूक्रेन में अपने दूतावास को अस्थायी तौर पर पोलैंड शिफ्ट करने का फैसला लिया है। यह फैसला यूक्रेन की राजधानी कीव और कुछ अन्य प्रमुख शहरों पर रूस के हमलों में तेजी आने के बीच लिया गया है। 

विदेश मंत्रालय ने कहा, 'यूक्रेन के पश्चिमी भागों में हमलों सहित यूक्रेन में तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि यहां भारतीय दूतावास को अस्थायी रूप से पोलैंड में स्थानांतरित किया जाएगा। आगे के हालात को देख कर इस पर फिर फैसला लिया जाएगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER