- भारत,
- 08-Jan-2021 08:25 PM IST
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक सोनल चौहान (Sonal Chauhan) हॉलिडे पर हैं। वे गोवा में काफी मस्ती कर रही हैं। उनकी हॉलिडे की फन फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक के बाद एक कई बोल्ड बिकिनी फोटोज शेयर। लोग इन फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं। समंदर किनारे सोनल ने किया एन्जॉयपिंक और व्हाइट बिकिनी में समंदर किनारे सोनल (Sonal Chauhan) मस्ती करते नजर आ रही हैं। सोनल काफी स्टाइलिश लग रही हैं। सोनल चौहान (Sonal Chauhan) के फिगर की फैंस तारीफ कर रहे हैं। फोटो पर लोगों के खूब कमेंट आ रहे हैं।
कमाल का था कैप्शनसोनल चौहान (Sonal Chauhan) ने इन फोटोज को शेयर करते हुए शानदार कैप्शन दिया है। सोनल ने लिखा 'अगर आप गहराई से नहीं डरते तो मेरे साथ आओ।' सोनल चौहान (Sonal Chauhan) घूमने की काफी शौकीन। अक्सर वे इंस्टा पर ट्रेवेल हाईलाइट्स डालती रहती हैं। इस बार की भी फोटोज उन्होंने पोस्ट की हैं।
'जन्नत' से की थी बॉलीवुड में शुरुआतसोनल चौहान (Sonal Chauhan) ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत इमरान हाशमी की फिल्म 'जन्नत' से की थी। लोगों ने उनके काम को खूब पसंद किया था।
