- भारत,
- 27-Jun-2020 09:55 AM IST
- (, अपडेटेड 27-Jun-2020 09:58 AM IST)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल और बबीता के बीच की फ्लर्टिंग को फैंस खूब पसंद करते हैं। कभी जेठालाल बबीता के लिए जान देने की बात करते हैं, तो कभी उनके प्यार में हर हद से गुज़र जाने को तैयार नज़र आते हैं। ऐसे ही एक बार शो में दिखाया गया था कि गोकुलधाम में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। इस दौरान सोसायटी में दो टीमें बनाई जाती हैं। एक जेठा के जाबांज़ और दूसरी बिंदास भिड़े। इन टीमों के नाम के हिसाब से ही जेठालाल और भिड़े को कप्तान बनाया जाता है।तभी वहां मौजूद बबीता अपने दिल की हसरत बताती हैं। वो कहती हैं कि मैं भी प्रीति जिंटा की आईपीएल टीम की तरह एक टीम को खरीदना चाहती हूं। इस लिए मैं आप दोनों में से एक टीम की स्पोंसोरशिप लेना चाहती हूं और वो टीम है जेठा जी आपकी। बबीता को अपनी टीम को स्पोंसोर करता देख जेठालाल फूले नहीं समाते और वो लपक के बबीता के पास पहुंच जाते हैं और उन्हें बधाई देते हुए कहते हैं मुबारक हो बबीता जी अब तो आप मेरी ‘मालकिन’ हो गईं। जेठालाल से बबीता के लिए ये सुनकर अय्यर गुस्से से जेठालाल की तरफ आंखे टेढ़ी करता है तो टप्पू के पापा तुरंत अपनी बाद बदल देते हैं।जेठालाल कहते हैं बबीता जी अब हमारी पूरी टीम की मालकिन बन गई हैं। हमें स्पोंसोर जो कर रही हैं। इसके बाद अय्यर, ये सुनकर जल जाता है कि बबीता, जेठालाल की टीम को स्पोंसोर करने वाली है। वो बबीता से मना करते हुए कहता है कि कोई ज़रूरत नहीं है जेठालाल की टीम की स्पोंसोरशिप लेने की। तुम्हें मालूह है इसमें कितना ज्यादा खर्चा हो जाएगा। इस पर जेठालाल बीच में टांग अड़ाते हुए कहते हैं कि बबीता जी का जो मन है उन्हें करने दो अय्यर भाई वैसे भी आप जब खर्चा करते हो तो बबीता जी कुछ बोलते हैं क्या नहीं ना।जिसके बाद बेचारे अय्यर को बबीता की ज़िद के आगे झुकना पड़ता है। इस मौके का फायदा उठाकर जेठालाल बबीता के एकदम पास में जाकर खड़े हो जाते हैं और बार बार उनका हाथ पकड़कर उनको बधाई देते हुए फ्लर्टिंग शुरू कर देते हैं। वहीं ये सब देखकर जेठालाल के परम मित्र तारक मेहता जहां मुस्कुरा रहे होते हैं, तो वहीं अय्यर मन ही मन जलन के मारे आग बबूला हो उठता है।
