Happy Kiss Day Wishes / होठों से छूकर पी जाऊं तुम्हें, सर से पांव तक एक मुकाम जैसी हो, ये मैसेज भेजकर दे किस डे की शुभकामनाएं

वैलेंटाइन डे वीक में आज का दिन है ‘किस डे’।आज का दिन बेहद खास है, अगर आपके पार्टनर के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई चल रही है, तो आज उन्हें प्यारा-सा किस देकर मनाएं। तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो, बहुत नाज़ुक हो एक सपने जैसी हो, होठों से छूकर पी जाऊं तुम्हें, सर से पांव तक एक मुकाम जैसी हो हैप्पी किस डे...

Happy Kiss Day: वैलेंटाइन डे वीक में आज का दिन है ‘किस डे’।आज का दिन बेहद खास है, अगर आपके पार्टनर के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई चल रही है, तो आज उन्हें प्यारा-सा किस देकर मनाएं। वहीं, अगर नाराजगी कुछ ज्यादा है, तो आप किस से पहले इशारों-इशारों में ये किस डे के मैसेज भी भेज सकते हैं- 


1. तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,

बहुत नाज़ुक हो एक सपने जैसी हो,

होठों से छूकर पी जाऊं तुम्हें, सर से पांव तक एक मुकाम जैसी हो

हैप्पी किस डे...


2. आपको, आप भी हमे थोड़ा

मिस करो, क्या हम ही किस

करेंगे सदा आप भी हमें

किस किया करो

हैप्पी किस डे


3. जब आती है याद तुम्हारी

तो करके आंखें बंद तुम्हे मिस कर लेते हैं

मुलाकात तो रोज़ हो नहीं पाती

इसलिए ख्यालों में ही किस कर लेते हैं

हैप्पी किस डे

4. मौसम है, प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो

करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में भर लो

चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो

रोज़ हम याद करते हैं आज तुम किस कर लो

हैप्पी किस डे


5. हौले से फिर वो पीछे हटकर नजरों से नजरें मिलाती है

किस कर मेरे लबों को वो फिर सीने से लग जाती है

हैप्पी किस डे