मोबाइल-टेक / Oppo F19 और Oppo F19 Pro मार्च में होंगे भारत में लॉन्च

Zoom News : Feb 05, 2021, 09:29 AM
Oppo भारत में अगले महीने अपनी Oppo F19 Series को लॉन्च करने वाली है। हालांकि कुछ समय पहले ऐसा कहा जा रहा था कि प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन्स को फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है। 91 मोबाइल्स को इंडस्ट्री सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ओप्पो एफ19 सीरीज के अंतर्गत उतारे जाने वाले Oppo F19 और Oppo F19 Pro स्मार्टफोन को मार्च में लॉन्च किया जाएगा।

अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस महीने के अंत में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए अपनी आगामी ओप्पो एफ19 सीरीज़ को टीज करना शुरू कर सकती है। इसके अलावा 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट से इस बात का भी पता चला है कि कंपनी की OPPO F21 series पर भी काम चल रहा है और इसे सीरीज को 2021 की दूसरी छमाही में उतारा जा सकता है। Oppo F19 और Oppo F19 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठना बाकी है लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन 10x लॉसलेस जूम सपोर्ट के साथ आ सकते हैं।

OPPO F17 and F17 Pro specifications
ओप्पो एफ19 और ओप्पो एफ19 प्रो को OPPO F17 series के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। याद करा दें कि ओप्पो एफ17 प्रो स्मार्टफोन में 6.4 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले, दो सेल्फी कैमरा सेंसर, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी95 चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। फोन में जान फूंकने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी है जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

OPPO F17 Pro के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

दूसरी तरफ, ओप्पो एफ17 स्मार्टफोन में 6.44 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 610 जीपीयू है। फोन में 8 जीबी तक रैम है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर चार रियर कैमरा दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है। 4,000 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है और यह 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER