स्पोर्ट्स / कोहली के साथ लाइव आने के बाद पीटरसन का 'आरोप', पत्नी के बुलावे पर चले गए विराट

लाइव के बाद पीटरसन ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो का एक स्क्रीनशॉट डाला जिसमें अनुष्का शर्मा का कमेंट था। अनुष्का ने लिखा था, 'चलो चलो डिनर टाइम'। यह अपने आप में एक इशारा था कि वह कोहली से लाइव वीडियो खत्म करने को कह रही थीं। पीटरसन के मुताबिक कोहली ने जैसे ही वह पढ़ा उसके बाद वीडियो खत्म हो गया। इस तस्वीर के कैप्शन में पीटरसन ने लिखा, 'जब बॉस कहे आपका समय खत्म तो खत्म।

News18 : Apr 03, 2020, 08:25 AM
स्पोर्ट्स डेस्क | भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) गुरुवार को इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Peterson) के साथ सोशल मीडिया पर लाइव आए। दोनों ने अपने करियर, मौजूदा हालातों पर बात की। दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी लंबी बातचीत हुई जिसके दौरान फैंस लगातार कमेंट करते रहे। लाइव वीडियो खत्म होने के बाद पीटरसन ने कोहली को मजाकिया अंदाज में ट्रोल करते हुए कहा कि वह अपनी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के कहने पर लाइव वीडियो खत्म करके चले गए।

अनुष्का का कमेंट हुआ वायरल

दरअसल, लाइव के बाद पीटरसन (Kevin Peterson) ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो का एक स्क्रीनशॉट डाला जिसमें अनुष्का शर्मा का कमेंट था। अनुष्का ने लिखा था, 'चलो चलो डिनर टाइम'। यह अपने आप में एक इशारा था कि वह कोहली से लाइव वीडियो खत्म करने को कह रही थीं। पीटरसन के मुताबिक कोहली ने जैसे ही वह पढ़ा उसके बाद वीडियो खत्म हो गया। इस तस्वीर के कैप्शन में पीटरसन ने लिखा, 'जब बॉस कहे आपका समय खत्म तो खत्म। अनुष्का-विराट उम्मीद है कि आप दोनों को मजा आया होगा। दो दोस्त बस कुछ समय साथ बिता रहे थे।'

विराट कोहली ने लॉकडाउन पर भी की बात

कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Peterson) के साथ इंस्टाग्राम लाइव के दौरान मौजूदा लॉकडाउन पर कहा, ‘हम इससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं। यह मुश्किल और चुनौतीपूर्ण है।’

भारत में अभी तीन हफ्तों का लॉकडाउन घोषित किया गया है जिससे कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। कोहली ने कहा, ‘हमारी प्रतिक्रिया काफी अच्छी रही हैं, कुछ लोगों को छोड़कर जिन्होंने दिशानिर्देशों का सम्मान नहीं किया है।’उन्होंने कहा, ‘अगर आप किसी बड़े मुद्दे से निपट रहे हैं तो एकजुटता की जरूरत है। मुझे लगता है कि 80 प्रतिशत लोग इसे समझते हैं लेकिन बाकी 20 प्रतिशत अब भी बड़ी समस्या बन सकते हैं।’

कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने इससे पहले कभी एक साथ अधिक समय नहीं बिताया। भारतीय कप्तान को अजीब लगता है कि महामारी के कारण ऐसा हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘हम इतने लंबे समय तक कभी एक स्थान पर नहीं रहे। यह अजीब है।’