- भारत,
- 09-Aug-2021 03:29 PM IST
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंट विंसेंट एवं ग्रेनाडाइन्स के प्रधानमंत्री राल्फ गोंसाल्वेज पर हुए हमले की सोमवार को निंदा की और साथ ही उनके जल्द ठीक होने की कामना की।मीडिया की खबरों में अधिकारियों के हवाले से पिछले सप्ताह बताया गया था कि पूर्वी कैरेबियाई द्वीप में टीका विरोधी प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी ने गोंसाल्वेज की ओर एक पत्थर फेंक दिया था, जिससे उनके सिर में चोट आ गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।मोदी ने कहा, ‘‘ मैं, सेंट विंसेंट एवं ग्रेनाडाइन्स के प्रधानमंत्री राल्फ गोंसाल्वेस पर हुए हमले की निंदा करता हूं। मैं आपके जल्द ठीक होने और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। हम आज समुद्री सुरक्षा पर यूएनएससी की खुली परिचर्चा में आपकी कमी महसूस करेंगे।’’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की समुद्री सुरक्षा पर ऑनलाइन होने वाली एक खुली परिचर्चा की अध्यक्षता करेंगे। इस परिचर्चा का विषय ‘समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा : अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता’ है।
