बॉलीवुड / कोरोना महामारी के बीच फिल्म की शूटिंग को लेकर सरकार शुरू करेगी नई पहल, जारी होगा मानक संचालन

AMAR UJALA : Jul 07, 2020, 11:24 PM
बॉलीवुड डेस्क | पूरे देश में फैली कोरोना वायरस की महामारी का असर बहुत से काम- धंधों पर देखने को मिला हैं। इनमें बॉलीवुड इंडस्ट्री भी शामिल है। ऐसे में लंबे समय से मुश्किलों का सामना कर रही फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लिए सरकार ने नई पहल शुरू करने का फैसला किया है। 

सरकार टीवी सीरियल, फिल्म मेकिंग, को-प्रोडक्शन, एनिमेशन, गेमिंग समेत सभी प्रोडक्शन में इंसेंटिव ला रही है। जिसको लेकर जल्द ही घोषणा की जाएगी। इस बात की जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 'फिक्की फ्रेम 2020' में उदघाटन भाषण को संबोधित करते हुए दी है। 

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'महामारी को देखते हुए सरकार भारत में फिल्म शूटिंग की मानक संचालन (SOP) प्रक्रिया जारी करेगी। जिससे फिल्म निर्माण को तेजी के साथ फिर से शुरू किया जा सके जो कोविड-19 की वजह से ठहर गया है। इसलिए सरकार फिल्म मेकिंग, को-प्रोडक्शन, एनिमेशन, गेमिंग समेत सभी प्रोडक्शन में इंसेंटिव की घोषणा करेगी।'

आपको बता दें कि पूरे देश में जब से लॉकडाउन लगा तब से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पूरी तरह से बंद पड़ी है। हालांकि बीच में कुछ सीरियल्स की शूटिंग शुरू होने की खबरें आईं, लेकिन फिर भी कलाकारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER