देश / राहुल पर रविशंकर का पलटवार, कहा- हार चुके लोग कहते हैं दुनिया पर BJP-RSS का कंट्रोल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरएसएस और बीजेपी को फेसबुक-वॉट्सऐप कंट्रोल किए जाने वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया है। रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया, 'अपनी खुद की पार्टी को भी प्रभावित नहीं कर सकने वाले लोग इस बात का हवाला देते रहते हैं कि पूरी दुनिया बीजेपी और आरएसएस द्वारा नियंत्रित है।'

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आरएसएस (RSS) और बीजेपी (BJP) को फेसबुक-वॉट्सऐप (Facebook-Whatsapp) कंट्रोल किए जाने वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने पलटवार किया है। रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया, 'अपनी खुद की पार्टी को भी प्रभावित नहीं कर सकने वाले लोग इस बात का हवाला देते रहते हैं कि पूरी दुनिया बीजेपी और आरएसएस द्वारा नियंत्रित है।'

रवि शंकर प्रसाद ने आगे लिखा, 'चुनाव से पहले डेटा को हथियार बनाने के लिए आपको कैंब्रिज एनालिटिका और फेसबुक के साथ गठजोड़ करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था और अब हमसे सवाल पूछने की गुस्ताखी?' इस ट्वीट के साथ रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी की रिपोर्ट को भी शेयर किया है। इस ट्वीट से पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक और पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने कहा, 'सच तो ये है कि आज सूचनाओं तक पहुंच और अभिव्यक्ति की आजादी का लोकतांत्रीकरण कर हुआ है। यह अब आपके परिवार के सेवकों द्वारा नियंत्रित नहीं होता है इसलिए आपको दर्द होता है। वैसे, अभी तक बेंगलुरू दंगे को लेकर आपकी निंदा नहीं सुनी है। आपका साहस कहां गायब हो गया?'