Lawrence Bishnoi / सलमान खान है लॉरेंस बिश्नोई के टॉप-10 टारगेट में पहले नंबर पर, NIA पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

Zoom News : May 22, 2023, 02:02 PM
Lawrence Bishnoi: राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए से पूछताछ में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बड़ा कबूलनामा सामने आया है. लॉरेंस ने कबूला है कि उसकी टॉप टेन टारगेट लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पहले नंबर पर हैं. उसने कहा कि वो हर हाल में सलमान खान को मारना चाहता है. इसके अलावा उसने उन लोगों का नाम भी लिया है जो उसकी लिस्ट में शामिल हैं. एनआईए से पूछताछ में बिश्नोई ने कहा कि सलमान खान ने जोधपुर में काले हिरण का शिकार किया जिसे बिश्नोई समाज पूजता है. यही वजह है कि वो सलमान खान जान से मारना चाहता है. यह भी कबूल किया कि उसने सलमान खान की रेकी के लिए संपत नेहरा को मुंबई भी भेजा था, लेकिन उसे एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया.

टारगेट नंबर 2- शगुनप्रीत

बिश्नोई ने अपने दूसरे टारगेट का जिक्र करते हुए शगुनप्रीत का नाम लिया है. शगुनप्रीत पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर है. जो कि एकाउंट संभालता है, लॉरेंस के मुताबिक, लॉरेंस के बेहद करीबी विक्की मुद्दुखेड़ा के शूटर्स यानी कातिलों को शगुनप्रीत ने खरार में छिपने में मदद की थी.

टारगेट नंबर 3- मनदीप धालीवाल

लॉरेंस बिश्नोई ने NIA को बताया मनदीप धालीवाल भी उसके निशाने पर है. वो मनदीप को इसलिए मारना चाहता है क्योंकि इसने भी विक्की मुदुखेड़ा के कातिलों को छिपाने में मदद की थी. यह लक्की पटियाल का गुर्गा है.

टारगेट नम्बर 4- कौशल चौधरी

लॉरेंस के मुताबिक, कौशल चौधरी मेरा दुश्मन गैंग है और कौशल चौधरी ने भी न सिर्फ विक्की मुद्दुखेड़ा के कातिलों भोलू शूटर, अनिल लठ और सन्नी लेफ्टी को हथियार मुहैया करवाये थे.

टारगेट नम्बर 5- अमित डागर

एनआईए से पूछताछ में गैंगस्टर बताया है कि विक्की मुद्दुखेड़ा की हत्या की साजिश अमित डागर और कौशल चौधरी ने तैयार की थी. यही वजह है कि वो अमित डागर को खत्म करना चाहता है.

टारगेट नम्बर 6- सुखप्रीत सिंह बुद्धा

लॉरेन्स ने बताया कि बमबिहा मेरा जानी दुश्मन गैंग है, देवेंद्र बमबिहा की मौत के बाद उसका गैंग सुखप्रीत सिंह ऑपरेट कर रह है. मेरे करीबी अमित शरण की हत्या के पीछे सुखप्रीत सिंह का हाथ है.

टारगेट नम्बर 7- लक्की पटियाल

लॉरेन्स के मुताबिक, लक्की पटियाल मेरा दुश्मन गैंग है, लक्की के कहने पर ही मेरे करीबी गुरलाल बरार का कत्ल किया गया था, इसने ही विक्की मुद्दुखेड़ा के शूटर्स और रेकी करने वालो को छिपने में मदद की थी।

टारगेट नंबर 8- रम्मी मसाना

लॉरेंस ने पूछताछ में रम्मी मसाना का भी नाम लिया है. उसने कहा है कि रम्मी मसाना को मारकर वो अपने कजिन अमनदीप की हत्या का बदला लेगा. उसने कहा कि रम्मी उसके विरोध गुट गौण्डर गैंग का शूटर है.

टारगेट नम्बर 9- गुरप्रीत शेखो

लॉरेंस बिश्नोई ने जांच एजेंसी को बताया कि गुरप्रीत उसके दुश्मन गौंडर गैंग का सरगना है. जिसने उसके कजिन को मारने के लिए रम्मी मसाना को हथियार मुहैया कराया था. जिसके बाद से गुरप्रीत शेखो उसकी टारगेट लिस्ट में है.

टारगेट नम्बर 10- भोलू शूटर, सनी लेफ्टी और अनिल लठ

लॉरेंस की टॉप टेन सूची में भोलू शूटर के अलावा अनिल लठ और सन्नी लेफ्टी भी शामिल है. बिश्नोई का कहना है कि ये तीन उसके विरोधी गुट कौशल चौधरी के शूटर हैं. गैंगस्टर ने आगे कहा कि चौधरी के कहने पर ही इन तीनों ने विक्की मुद्दुखेड़ा की हत्या की थी.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER