मोबाइल-टेक / Samsung Galaxy F12 और Galaxy F02s हुए भारत में लॉन्च

Zoom News : Apr 06, 2021, 10:18 AM
Samsung Galaxy F12 और Galaxy F02s को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। दोनों फोंस में से Galaxy F12 अधिक प्रीमियम डिवाइस है जो 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 90Hz डिस्प्ले और 6,000mAh बैटरी से लैस है। इसी बीच बात करें Galaxy F02s की तो इसमें 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy F12 और Galaxy F02s फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा और साथ ही डिवाइस सैमसंग शॉप और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर सेल किया जाएगा। पहली सेल के दौरान Samsung Galaxy F12 को Rs 9,999 के इंट्रोडक्टरी प्राइस में सेल किया जाएगा। चलिए जानते हैं Samsung Galaxy F12 और Galaxy F02s के प्राइस, सेल की तारीख, लॉन्च ऑफर और स्पेक्स के बारे में अधिक जानकारी...

Samsung Galaxy F12 और Galaxy F02s: कीमत, स्पेक्स और लॉन्च ऑफर

Samsung Galaxy F12 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम Rs 9,999 है। इसकी सेल 12 अप्रैल को दोपहर 12 बजे शुरू होगी और लोग इसे फ्लिपकार्ट व सैमसंग की दुकानों से खरीद सकते हैं। डिवाइस का हाई-एंड वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है जिसकी कीमत Rs 11,999 है।

लॉन्च ऑफर की बात करें तो ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से इसे खरीदते हैं तो क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांज़ेक्शन पर Rs 1000 इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं।

Samsung Galaxy F02s के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 8,999 है। इसके अलावा, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 9,999 है। सेल 9 अप्रैल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन को फ्लिपकार्ट, सैमसंग शॉप पर सेल किया जाएगा और फोंस को डायमंड ब्लू, डायमंड ब्लैक और डायमंड व्हाइट कलर में सेल किया जाएगा।  

Samsung Galaxy F12 स्पेक्स

Samsung Galaxy F12 में 6.5 इंच की HD+ Infinity-V डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन 2.0Ghz ओक्टा-कोर एक्सिनोस 850 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 4GB रैम व 64GB/128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W USB एडाप्टिव फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy F12 क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेन्सर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेन्सर दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER