Vikrant Shekhawat : Jun 20, 2021, 02:51 PM
Entertainment | अगर आपको 90's के सीरियल्स पसंद हैं तो आप 'सोनपरी' की फ्रूटी के बारे में भी जानते होंगे। वही फ्रूटी, जिसकी मदद के लिए सोनपरी हमेशा हाजिर रहती थी। लेकिन क्या आपको पता है वही फ्रूटी आज कहां है? मराठी फिल्मों में काम करती हैं तन्वी90's के बच्चों के दिलों पर राज करने वाली फ्रूटी यानी की तन्वी हेगड़े (Tanvi Hegde) अब बड़ी हो चुकी हैं और वह मराठी फिल्मों में काफी सक्रिय भी है। 'सोनपरी' सीरियल ने लगातार चार साल तक दर्शकों का मनोरंजन किया।
150 से ज्यादा विज्ञापन कर चुकी हैं तन्वीफ्रूटी यानी तन्वी (Tanvi Hegde viral photo) की बात करें तो उनका जन्म 11 नवंबर, 1991 में मुंबई हुआ। तन्वी ने अपने अभिनय की शुरुआत फिल्म गज गामिनी से की। वह अब तक 150 से ज्यादा विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं।काफी ग्लैमरस दिखती हैं तन्वीबचपन की वह मासूम सी दिखने वाली फ्रूटी (Tanvi Hegde in sonpari) अब पूरी तरह से बदल चुकी हैं। अब वह काफी ग्लैमरस दिखने लगी है। तन्वी मराठी फिल्मों की जाना-मानी एक्ट्रेस हैं और वह मराठी फिल्म 'अथांग' में नजर आ चुकी हैं।